हानिया आमिर(Hania Aamir) ऐसे तो पाकिस्तान की टॉप पॉपुलर एक्ट्रेस में से एक हैं. लेकिन उनके भारत में भी भारी संख्या में फैंस हैं, जो उन्हें काफी पसंद करते हैं. हालांकि हाल ही में 22 अप्रैल को हुए पहलगाम हमले के बाद पाकिस्तानी स्टार्स के अकाउंट्स को बैन कर दिया था. लेकिन आज हम हानिया आमिर के 7 बेस्ट पाकिस्तानी शोज के बारे में बात करेंगे, जिसने उन्हें भारत में पॉपुलैरिटी दिलाई है.
Slide Photos
Image
Caption
कभी मैं कभी तुम, हानिया आमिर के मोस्ट पॉपुलर पाकिस्तानी ड्रामा में से एक है. इस शो में एक्ट्रेस ने शरजीना का रोल किया था. शो को भारत में भी खूब पसंद किया गया. लेकिन भारत में पाकिस्तानी यूट्यूब चैनलों के बैन लगने के बाद फैंस इसे इंजॉय नहीं कर पाएंगे.
Image
Caption
मेरे हमसफ़र में हानिया आमिर को लोगों ने खूब पसंद किया था. यह एक रोमांटिक ड्रामा है और इसमें हानिया ने हाला का किरदार निभाया था, जो एक ब्रिटिश नागरिक है और अपने माता-पिता के अलग होने के बाद कई मुश्किलों से जूझ रही है. इस शो में एक पति पत्नी के रिश्ते को दिखाया गया है, जिसके कारण लोगों ने इस शो को खूब प्यार दिया.
Image
Caption
पाकिस्तानी शो पर्दे में रहने दो एक शादीशुदा जोड़े के इर्द-गिर्द घूमती है जो पेरेंट्स नहीं बन पा रहे हैं. इस दिल को छू लेने वाली पाकिस्तानी रोमांटिक ड्रामा में हानिया आमिर मुख्य भूमिका में हैं और इसमें भी एक्ट्रेस को काफी पसंद किया गया है.
Image
Caption
कभी मैं कभी तुम से पहले, हानिया आमिर ने फहाद मुस्तफा के साथ ना मालूम अफराद 2 में काम किया था, जो कि 2017 में आया था. यह शो भी काफी पसंद किया गया था.
Image
Caption
परवाज़ है जुनून एक वॉर ड्रामा फिल्म है, जिसमें हनिया आमिर ने सानिया का किरदार निभाया है, जो कि पाकिस्तान वायु सेना में फाइटर पायलट के रूप में शामिल होने के लिए मेहनत करती हैं.
Image
Caption
इश्किया हानिया के मोस्ट पॉपुलर रोमांटिक ड्रामा में से एक है. यह एक लव ट्राएंगल के इर्द-गिर्द घूमता है. शो में हानिया आमिर ने एक शानदार रोल किया है और अपनी एक्टिंग से दर्शकों का दिल जीता है.
Image
Caption
फिर वही मोहब्बत एक रोमांटिक शो है, जिसमें एक अनोखी कहानी दिखाई गई है, जो अलिश्बा के इर्द-गिर्द घूमती है. एक छोटी लड़की जिसका नौकर अपहरण कर लेता है. सालों बाद, वह खुद एक नौकरानी बनकर सामने आती है. इस शो में हानिया को लोगों ने खूब सराहा है.
Hania Aamir 7 Best Shows Films That Make Her Popular In India Kabhi Main Kabhi Tum Mere Humsafar Parde Mein Rehne Do Na Maloom Afraad 2 Ishqiya Phir Wohi Mohabbat