डीएनए हिंदी: बॉलीवुड की धक-धक गर्ल माधुरी दीक्षित आज भले ही 55 साल की हो गई हों पर उनकी खूबसूरती और चार्म में कोई कमी नहीं आई है. वो आज भी उतनी ही खूबसूरत हैं जितनी वो 80-90 को जमाने में हुआ करती थी. उनकी बेहतरीन अदाकारी और लाजवाब डांस ने उन्हें बॉलीवुड इंडस्ट्री की सुपरस्टार बना दिया था. आज भी फिल्म इंडस्ट्री में उनका जलवा बरकरार है, आज भी उनकी जबरदस्त फैन फॉलोइंग है.
अभिनेत्री के जन्मदिन पर उनके कुछ अनसुने किस्से :
Slide Photos
Image
Caption
भले ही आज इंडस्ट्री में माधुरी दीक्षित एक रुतबा कायम कर चुकी हों लेकिन एक समय था जब उन्हें अपने लुक्स को लेकर ताने सुनने पड़ते थे. माधुरी ने बताया था कि जब वो इंडस्ट्री में नई नई आई थी तो उन्हें हर कोई सलाह देकर चला जाता था. शुरुआत के दिनों में उनकी बॉडी का स्ट्रक्चर अलग हुआ करता था और वो बिल्कुल भी हीरोइन की तरह नहीं लगती थी लेकिन उनकी मां उन्हें इस बात को लेकर हमेशा ही डांटती थी और कहती थी कि हार पहले ही मान लेती हो. तुम अपने जीवन में बहुत अच्छा करोगी.
Image
Caption
माधुरी ने कहा कि आज मैं जिस मुकाम पर पहुंची हूं वो मेरी मां के मोटिवेशन की वजह से हैं. वो ना होती तो शायद आज मैं आप लोगों के बीच मौजूद नहीं होती.
Image
Caption
माधुरी दीक्षित ने पुराने दिनों को याद करते हुए अपनी मां स्नेहा लता दीक्षित के बारे में कहा कि, 'जब मैं फिल्मों में काम कर रही थी तब भी मेरी मां मुझे कमरा साफ नहीं रखने जैसी चीजों के लिए डांटा करती थीं. मेरी अपब्रिंगिंग इसी तरह हुई है और मैं ऐसी ही हूं. आज भी जब मैं घर जाती हूं तो सब कुछ पीछे स्टूडियो में ही छोड़ जाती हूं. मैं अपने बच्चों और अपने पति का ख्याल रखती हूं और मेरे लिए वहां एक पूरी तरह अलग जिंदगी है. मैंने कभी भी खुद को खोया नहीं है.'
Image
Caption
माधुरी ने 1984 में राजश्री प्रोडक्शन की फिल्म "अबोध" से बॉलीवुड डेब्यू किया था पर हिंदी सिनेमा में पहचना मिली फिल्म "तेजाब" से. इसके बाद माधुरी ने राम-लखन, हम आपके हैं कौन और देवदास जैसी शानदार फिल्में की हैं
Image
Caption
माधुरी दीक्षित को सुभाष घई (Subhash Ghai) की खोज माना जाता है. फिल्ममेकर-निर्देशक सुभाष घई ने पहली बार माधुरी को कश्मीर में देखा था और उन्हें अपनी फिल्म की हीरोइन बना दिया था. सुभाष घई के लिए 'म' अक्षर काफी लकी साबित हुआ इसलिए 80 और 90 के दशक में बनाई उनकी सभी फिल्मों की हीरोइनों के नाम म से ही शुरू होते थे. घई उस दौर के ऐसे निर्देशक थे जिन्होंने माधुरी दीक्षित से 'नो प्रेग्नेंसी' क्लॉज साइन करवाया, जिसके तहत माधुरी के सामने फिल्म की मेकिंग के दौरान शादी या प्रेग्नेंट न होने की शर्त रखी गई थी. दरअसल उन दिनों संजय और माधुरी रिलेशनशिप में भी थे इसलिए घई ने ये बॉन्ड साइन करवाया था.
Image
Caption
माधुरी दीक्षित बेहतरीन एक्टिंग की वजह से सलमान खान और शाहरुख खान से ज्यादा फीस लेती थीं. माधुरी को अंजाम फिल्म में शाहरुख खान के मुकाबले दो गुना ज्यादा फीस दी गई थी. वहीं 'हम आपके हैं कौन' के लिए माधुरी को सलमान खान से भी ज्यादा फीस मिली थी. उस दौरान माधुरी सबसे ज्यादा फीस लेने वाली हीरोइन थीं.
Image
Caption
माधुरी ने शादी के लंबे ब्रेक के बाद 2007 में फिल्म "आजा नचले" से कमबैक किया था. डांसिंग स्टार माधुरी ने इस फिल्म में कोरियोग्राफर की भूमिका निभाई थी.
Image
Caption
माधुरी ने 7 अक्टूबर 1999 को अमेरिका में रहने वाले श्रीराम नेने से शादी की थी. पेशे से डॉक्टर (कार्डियोवैस्कुलर सर्जन) श्रीराम माधव नेने और माधुरी ने जब 1999 में शादी की घोषणा की तो हर कोई हैरान था. दरअसल ये एक तरह से अरेंज मैरिज थी और माधुरी-श्रीराम की मुलाकात एक्ट्रेस के भाई ने करवाई थी. आज माधुरी और नेने के दो बच्चे हैं, रियान और एरिन नेने.
Image
Caption
मशहूर पेंटर मकबूल फिदा हुसैन माधुरी को इतना पसंद करते थे कि जब माधुरी की ‘आजा नचले’ रिलीज हुई तो उनकी खुशी का ठिकाना नहीं रहा. दीवानगी का आलम ये था कि जब फिल्म देखने का फैसला किया तो तय किया कि थियेटर में उनके अलावा कोई और नहीं रहेगा. पूरे सिनेमाघर में अकेले वो रहेंगे और स्क्रीन पर माधुरी रहेंगी. उन्होंने दुबई में पूरा सिनेमाहाल ही बुक करवा लिया था. इसके अलावा उन्होंने माधुरी पर पेंटिंग की पूरी सीरीज बनाई थी. इतना ही नहीं साल 2000 में माधुरी को लेकर फिल्म ‘गजगामिनी’ भी बनाई थी.
Image
Caption
रिपोर्ट्स की मानें तो माधुरी दीक्षित की नेट वर्थ करीब 250 करोड़ हैं. वो एक फिल्म को करने के लिए 4-5 करोड़ चार्ज करती हैं. इतना ही नहीं किसी रियलिटी शो को जज करने के लिए एक सीजन के लिए वो 24-25 करोड़ लेती हैं. इसके साथ ही वो कई ब्रांड एंडोर्स भी करती हैं. एक ब्रांड को एंडोर्स करने के लिए माधुरी करीब 8 करोड़ रुपए चार्ज करती हैं.
Image
Caption
माधुरी दीक्षित को लग्जरी गाड़ियों का बहुत शौक है. उनके पास व्हाइट ऑडी, टोयोटा इनोवा क्रिस्टल, रोल्स रॉयस और स्कोडा रैपिड हैं.