देश भर में आज दशहरा(Dussehra 2023) का त्योहार मनाया जा रहा है. दशहरा का त्योहार अच्छाई की बुराई पर जीत का त्योहार है. इस दिन को धूमधाम से मनाने के लिए देश के कई स्थानों में पंडाल लगे हैं और राम लीला दिखाई जा रही हैं. वहीं, बॉलीवुड में भी कई ऐसी फिल्में हैं, जिसमें रामलीला की झलक देखने को मिली है. इसके साथ ही फिल्मों में रावण दहन का सीन भी बहुत खूबसूरती और एक अच्छे मैसेज के साथ दिखाया गया है. चलिए जानते हैं इन फिल्मों के बारे में.
Slide Photos
Image
Caption
अभिषेक बच्चन और सोनम कपूर की फिल्म दिल्ली 6 सुपरहिट रही थी. इस फिल्म में दिल्ली की झलक दिखाई गई है. इसके साथ ही फिल्म में रामलीला और रावण दहन के बारे में दिखाया गया है. इस फिल्म को आप ओटीटी प्लेटफॉर्म नेटफ्लिक्स पर देख सकते हैं.
Image
Caption
आशुतोष गोवारिकर के निर्देशन में बनी शाहरुख खान की फिल्म स्वदेश को लोगों ने काफी पसंद किया. इसे 8.2 की रेटिंग मिली है.
Image
Caption
साउथ इंडस्ट्री की सुपरहिट फिल्म दसरा में भी रावण दहन का सीन दिखाया गया है. इस फिल्म के आखिर में बुराई पर अच्छाई की जीत के प्रतीक त्योहार यानी की दशहरा का सीन दिखाया जाता है. इसे आप नेटफ्लिक्स पर देख सकते हैं.
Image
Caption
माधुरी दीक्षित और श्रषि कपूर की सुपरहिट फिल्म प्रेम ग्रंथ में भी रावण दहन का सीन दिखाया जाता है. इस फिल्म के आखिर में माधुरी(कजरी) अपने साथ रैप करने वाले विलेन रूप सहाय को दशहरा के दिन रावण के साथ आग वाले तीर जलाकर मार देती है. इसे आप यूट्यूब पर देख सकते हैं.
Image
Caption
शाहरुख खान और अर्जुन रामपाल की फिल्म रा-वन में भी अच्छाई की बुराई पर जीत को दिखाया गया है. फिल्म में अर्जुन रामपाल विलेन के रोल में नजर आते हैं और इस फिल्म में एक्टर की एंट्री के दौरान बैकग्राउंड में रावण दहन दिखाया जाता है. इसे आप ओटीटी अमेजन प्राइम पर देख सकते हैं.
Image
Caption
सलमान खान की फिल्म बजरंगी भाईजान में उनके साथ करीना कपूर नजर आई थीं. फिल्म में दशहरा फेस्टिवल की झलक दिखाई गई हैं. फिल्म के गाने में रामलीला दिखाई जाती है. इसे आप डिज्नी प्लस हॉटस्टार पर देख सकते हैं.