बॉलीवुड एक्ट्रेस दिशा पाटनी (Disha Patani) इन दिनों अपनी प्रोफेशनल लाइफ और पर्सनल लाइफ को लेकर काफी सुर्खियों में हैं. एक्ट्रेस को हाल ही में रिलीज हुई फिल्म एक विलेन रिटर्न (Ek Villain Return) में देखा गया था, वहीं उनके और टाइगर श्रॉफ (Tiger Shroff) का ब्रेकअप भी काफी चर्चा में रहा. इसी बीच एक्ट्रेस ने इंस्टा पर अपना एक फोटो शूट शेयर किया है जिसमें वो बला की खूबसूरत नजर आ रही हैं. इन फोटो में उनका ग्लैमरस और एलिगेंट अवतार साफ नजर आ रहा है. उनके इस फोटोशूट की फैंस जमकर तारीफ कर रहे हैं. यही नहीं एक कमेंट जिसने सबका ध्यान खींचा वो है टाइगर श्रॉफ की बहन कृष्णा श्रॉफ (Krishna Shroff) का. कृष्णा दिशा की फोटो देख तारीफ करने से खुद को रोक नहीं पाईं.
Slide Photos
Image
Caption
पहली फोटो में दिशा ने गोल्डन कलर का शिमरी गाउन पहना हुआ है. इस आउटफिट में वो बला की खूबसूरत लग रही हैं. इस फोटो में उन्होंने न्यूड मेकअप किया है और बालों को खुला छोड़ा है.
Image
Caption
दूसरी फोटो में दिशा पिंक कलर के लहंगे में काफी स्टनिंग लग रही हैं. इस फोटो में वो बार्बी डॉल जैसी लग रही हैं.
Image
Caption
दिशा की फोटो देख उनके फैंस जमकर तारीफ कर रहे हैं. यही नहीं टाइगर श्रॉफ की बहन कृष्णा श्रॉफ ने भी दिशा की जमकर तारीफ की है. दिशा की फोटो देख कृष्णा उनकी तारीफ करने से खुद को रोक नहीं पाईं.
Image
Caption
दिशा पाटनी अक्सर अपनी बोल्ड फोटो और वीडियो पोस्ट कर फैंस के होश उड़ाती रहती हैं. उनकी फोटो और वीडियो अक्सर सोशल मीडिया पर वायरल होती रहती हैं. एक्ट्रेस अपनी फिल्मों के अलावा अपने लुक्स, ड्रेसिंग सेंस और फिटनेस की वजह से भी काफी सुर्खियों में रहती हैं. दिशा सोशल मीडिया के जरिए भी अपने फैंस के साथ जुड़े रहने की हर मुमकिन कोशिश करती हैं.
Image
Caption
हाल ही में दिशा पाटनी की फिल्म एक विलेन रिटर्न रिलीज हुई. इस फिल्म में जॉन अब्राहम, अर्जुन कपूर और तारा सुतारिया भी मौजूद हैं. ये आठ साल पहले आई फिल्म 'एक विलेन' क सीक्वल है. फिल्म ठीक ठाक करोबार कर रही है. इस फिल्म ने अब तक 32.50 करोड़ की कमाई की है. फिल्म फिलहाल 40 करोड़ आंकड़े को पार कर पाती है कि नहीं ये तो वक्त बताएगा.
Image
Caption
दिशा अब सिद्धार्थ मल्होत्रा के साथ फिल्म 'योद्धा' में भी अहम किरदार में नजर आने वाली हैं. यह फिल्म 11 नवंबर 2022 को रिलीज होगी. इसके अलावा वो नाग अश्विन की फिल्म ‘प्रोजेक्ट के’ में भी नजर आएंगी. इस फिल्म में अमिताभ बच्चन, दीपिका पादुकोण और प्रभास भी लीड रोल में हैं.
Image
Caption
दिशा इन दिनों टाइगर श्रॉफ के साथ अपने रिलेशन की खबरों को लेकर भी टॉक ऑफ द टाउन बने रहते हैं. बीते दिनों आई मीडिया रिपोर्ट्स में दावा किया जा रहा था कि इंडस्ट्री के इस स्टार कपल के बीच सबकुछ ठीक नहीं चल रहा था, जिसकी वजह से दोनों ने अपना छह साल पुराना रिश्ता खत्म कर लिया है.
Image
Caption
ईटाइम्स की रिपोर्ट के मुताबिक ब्रेकअप की वजह ये थी कि टाइगर ने इस साल शादी करने से मना कर दिया था. रिपोर्ट के मुताबिक दिशा इस साल टाइगर से शादी करना चाहती थीं मगर टाइगर अभी अपने रिश्ते को इस लेवल पर नहीं ले जाना चाहते थे. जिसके बाद दोनों ने अलग होने का फैसला लिया.
Image
Caption
दिशा पटानी के ढेरो फैंस हैं. इंस्टाग्राम पर उन्हें 52.8 मिलियन लोग फॉलो करते हैं. उनकी हर फोटो पर लाखों लाइक और कमेंट आते हैं.
Image
Caption
दिशा पाटनी ने अपने करियर की शुरुआत साल 2015 में वरुण तेज के साथ तेलुगु फिल्म लोफर (Loafer) से की थी. उन्हें ‘एमएस धोनी: द अनटोल्ड स्टोरी’ (2016) में उनकी भूमिका की वजह से लोकप्रियता मिली थी. उन्होंने तब से ‘कुंग फू योगा’ (2017), ‘बागी 2’ (2018), ‘भारत’ (2019), ‘मलंग’ और ‘बागी 3’ (2020) और ‘राधे: योर मोस्ट वॉन्टेड भाई’ (2021) सहित कई फिल्मों में एक्टिंग की है.