दिलजीत दोसांझ (Diljit Dosanjh) का 26 अक्टूबर से दिल लुमिनाटी टूर (Dil-Luminati Tour) दिल्ली से शुरू हो गया है. सिंगर-एक्टर दिलजीत ने दिल्ली के जवाहरलाल नेहरू स्टेडियम में परफॉर्म किया था और अपनी शानदार परफॉर्मेंस से दर्शकों का दिल जीत लिया है. जो लोग कॉन्सर्ट में शामिल नहीं हो सके, उनके लिए दिलजीत ने अपने दिल्ली दौरे के पहले दिन की कुछ अनदेखी तस्वीरें शेयर की हैं.
Slide Photos
Image
Caption
रविवार को दिलजीत दोसांझ ने अपने इंस्टाग्राम पर दिल लुमिनाटी दिल्ली कॉन्सर्ट की कुछ शानदार फोटोज पोस्ट की हैं. एक फोटो में वह भारतीय झंडा थामे हुए नजर आ रहे हैं और उसे स्टेज पर लहराते हुए स्टेज पर एंट्री लेते हुए दिखाई दे रहे हैं. एक दूसरी फोटो में वह अपने बाइसेप्स दिखाते हुए भी दिख रहे हैं.
Image
Caption
एक्टर ने दिल्ली कॉन्सर्ट के लिए पहुंची भारी भीड़ की फोटो भी शेयर की है. उन्होंने कॉन्सर्ट में मौज मस्ती करते हुए दर्शकों की झलक दिखाई है. तस्वीरें शेयर करते हुए दिलजीत ने अपनी फिल्म अमर सिंह चमकीला का गाना बाजा लगाया है और कैप्शन में लिखा- दोसांझवाला नाम दिल्ली उते लिखया खासा जोर लग जू मिटाऊं बेकार और 2 दिल लुमिनाटी टूर साल 24 मिल्डे एक सेम टाइम सेम स्टेडियम डे 2.
इन फोटोज के शेयर करने के बाद फैंस दिलजीत पर प्यार लुटाते हुए नजर आ रहे हैं. एक यूजर ने लिखा- भाई का स्टारडम अलग लेवल का है. दूसरे ने लिखा- मेरी लाइफ की सबसे अच्छी रात. एक और यूजर ने लिखा- दिलजीत ने तो दिल्ली हिला दी. एक अन्य यूजर ने कमेंट किया- आप एक स्टार हैं और आप हमेशा चमकते रहें.
Image
Caption
वहीं, सोशल मीडिया पर सिंगर के इस कॉन्सर्ट के कई वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं. दिलजीत ने इस दौरान रात दी गेड़ी, गॉट, पटियाला पेग, 5 तारा, इक्क कुड़ी और अपने कई हिट गाने गाए, जिससे फैंस उनके और भी दीवाने हो गए. बीते दिनों दिलजीत ने अमेरिका, यूरोप, ऑस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड में अपने शो किए थे और शानदार परफॉर्मेंस दी थी.
Image
Caption
दिल्ली के अलावा दिलजीत 10 अन्य शहरों का दौरा करेंगे. 29 दिसंबर को गुवाहाटी में उनके इस टूर का समापन होगा. इससे पहले वह हैदराबाद, अहमदाबाद, लखनऊ, पुणे, कोलकाता और कई शहरों में जाएंगे.
Image
Caption
काम को लेकर बात करें तो दिलजीत बॉर्डर 2 में सनी देओल, वरुण धवन और अहान शेट्टी के साथ नजर आएंगे. अनुराग सिंह की निर्देशित यह फिल्म जेपी दत्ता की 1997 की फिल्म बॉर्डर का सीक्वल है.