आपके कुछ चहेते फिल्मी सितारों का पाकिस्तान से गहरा कनेक्शन है. बॉलीवुड के कई चर्चित चहरों की पारिवारिक जड़ें पाकिस्तान जुड़ी हैं. कुछ बंटवारे के बाद तो कुछ पहले ही भारत आकर बस गए थे.
Slide Photos
Image
Caption
बॉलीवुड के मशहूर सितारों में से एक और अपने समय के हैंडसम हंक कहे जाने वाले विनोद खन्ना का जन्म पाकिस्तान के पेशावर में हुआ था. हालांकि वो परिवार संग मुंबई आ गए थे.
Image
Caption
गुलजार का जन्म पंजाब के झेलम में हुआ था जो अब पाकिस्तान में है. उनका असली नाम संपूर्ण सिंह कालरा है.
Image
Caption
भारतीय सिनेमा के सुपरस्टार और बॉलीवुड के ट्रेजेडी किंग दिलीप कुमार का घर पाकिस्तान के पेशावर में था. उनका असली नाम यूसुफ खान था. वो अपने परिवार के साथ साल 1930 में मुंबई आ गए थे.
Image
Caption
हिंदी सिनेमा के मेगास्टार देव आनंद का जन्म गुरदासपुर में हुआ. ये अब पाकिस्तान का नारोवाला जिला कहलाता है. वो बंटवारे से पहले ही मुंबई आ गए थे और यहीं बस गए थे.
Image
Caption
अमरीश पुरी का जन्म 22 जून 1932 में पाकिस्तान के लाहौर में हुआ था. वो भारत आकर बस गए थे. अमरीश पुरी ने अपनी शुरुआती पढ़ाई पंजाब से की थी.
Image
Caption
एक्टर और पॉलिटिशियन दिवंगत सुनील दत्त फिल्म इंडस्ट्री का जाना माना नाम रहे हैं. उनका जन्म पाकिस्तानी पंजाब के झेलम में हुआ था. बंटवारे के बाद उनका परिवार भारत आ गया था.
Image
Caption
दरअसल, कपूर खानदान का पैतृक घर पाकिस्तान के पेशावर के किस्सा ख्वानी बाजार की संकरी गलियों में है. यह घर दीवान बशेश्वरनाथ कपूर ने 1918 और 1922 के बीच बनवाया था. यह आलीशान हवेली वह जगह थी, जहां उनके बेटे और एक्टर पृथ्वीराज कपूर बड़े हुए और यहीं पर भारतीय सिनेमा की जड़ें पहली बार जमीं. इस पुरानी हवेली में बॉलीवुड के एक्टर राज कपूर और शशि कपूर बड़े हुए.
Image
Caption
इस बीच राजेश खन्ना ने जब सुना कि राजेंद्र कुमार अपना कार्टर रोड वाला बंगला बेचना चाहते हैं, तो उन्होंने इसे खरीदने का फैसला किया. इसके बाद पीटर जॉन के मुताबिक राजेश ने यह बंगला 3.5 लाख रुपये में खरीदा, लेकिन डिंपल नाम रखने की अनुमति नहीं थी. इसलिए बाद में उन्होंने इसका नाम आशीर्वाद रखा. इसके बाद राजेश की किस्मत बदल गई. वह हिंदी सिनेमा के सुपरस्टार बन गए और लाखों की संख्या में उनके फैंस भी बने.