दिलीप कुमार (Dilip Kumar) बॉलीवुड के सुपरस्टार हुआ करते थे. उन्होंने फिल्म इंडस्ट्री में तमाम बेहतरीन फिल्में दी हैं. फिल्मी करियर के दौरान वह अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर भी चर्चा में बने रहे. एक्टर का खूबसूरत अदाकारा मधुबाला (Madhubala) संग लंबे वक्त तक अफेयर चला है. हालांकि उन्होंने एक्ट्रेस से ब्रेकअप कर सायरा बानो (Saira Banu) संग शादी की थी. लेकिन इस ब्रेकअप के पीछे का कारण क्या था. चलिए जानते हैं इस बारे में.
Slide Photos
Image
Caption
दरअसल, दिग्गज सुपरस्टार मुमताज ने हाल ही में दिए एक इंटरव्यू में अपने करियर के कई पहलुओं के बारे में खुलकर बात की है और उन्होंने बॉलीवुड सितारों से जुड़े कुछ किस्से भी शेयर किए हैं. मुमताज ने मधुबाला के साथ हुई एक पुरानी बातचीत के बारे में खुलासा किया है,जिसमें मधुबाला ने अपने और दिलीप के रिश्ते के बारे में बताया था.
Image
Caption
मुमताज ने अब खुलासा किया है कि दिलीप कुमार और मधुबाला का ब्रेकअप इसलिए हुआ था क्योंकि वह बच्चे पैदा नहीं कर सकती थीं. पत्रकार विक्की लालवानी के साथ बातचीत में मुमताज ने खुलासा किया कि, '' उसने (मुमताज) उससे (दिलीप) रिश्ता नहीं तोड़ा था. बल्कि दिलीप ने उससे इसलिए ब्रेकअप किया था, क्योंकि वह बच्चे पैदा नहीं कर सकती थी. इसके बजाय उसने सायरा बानो से शादी की, जो एक बहुत अच्छी इंसान है. उसने मरते दम तक उसका बहुत ख्याल रखा. वह शुरू से उनकी बहुत बड़ी फैन थी और दोनों की उम्र में भी बहुत अंतर था, लेकिन जब आप प्यार में होते हैं तो ये चीज मायने नहीं रखती है.
Image
Caption
उन्होंने आगे कहा, '' इस बात पर कोई शक नहीं कर सकता कि वह उनसे पागलों की तरह प्यार करती थी, लेकिन दिलीप साहब को औलाद चाहिए थी. शायद बच्चा पाने की इसी हताशा में उन्होंने सायरा से शादी की थी. मधुबाला ने खुद मुझे बताया. मैं उनसे मिलने जाती थी और वह बिल्कुल भी ठीक नहीं होती थीं. वह कहती थीं अगर मैंने अपने जीवन में कभी किसी से प्यार किया है, तो वह यूसुफ थे(दिलीप कुमार का असली नाम), लेकिन जब उसे पता चला कि मैं गर्भधारण नहीं कर सकती, वह उसे यूसुफ कहकर बुलाती थी. डॉक्टर ने उन्हें बताया कि वह दिल की समस्या के कारण बच्चे को जन्म देते समय मर जाएगी.
Image
Caption
मुमताज ने कहा कि दिलीप कुमार ने जो भी किया, उसमें उनकी कोई गलती नहीं है, क्योंकि हर आदमी बच्चा चाहता है. मुमताज ने कहा, '' उससे प्यार करने के बावजूद उसने सोचा होगा, चलो मैं किसी और महिला के साथ कोशिश करता हूं. यह बहुत दुखद है कि सायरा से भी उसका बच्चा नहीं हुआ. बता दें कि साल 1972 में सायरा बानो का गर्भावस्था के दौरान गर्भपात हो गया था. इसके बाद उन्होंने कभी बच्चा नहीं किया.
Image
Caption
वहीं, मधुबाला ने आखिरकार किशोर से शादी कर ली. हालांकि साल 1969 में 36 साल की उम्र में उनका निधन हो गया था और दिलीप कुमार का 2021 में 98 साल की उम्र में निधन हो गया था.