200 करोड़ की ठगी के इस मामले में एक ओर जहां सुकेश चंद्रशेखर और बॉलीवुड एक्ट्रेस नोरा फतेही (Nora Fatehi) के बीच आरोप-प्रत्यारोप का सिलसिला जारी था तो वहीं, अब इस केस को लेकर एक्ट्रेस चाहत खन्ना (Chahatt Khanna) भी सुर्खियों में आ गई हैं. हाल ही में एक मीडिया हाउस को दिए गए इंटरव्यू के दौरान चाहत खन्ना ने सुकेश पर कई गंभीर आरोप लगाए थे. इसके साथ ही एक्ट्रेस ने कहा था कि सुकेश ने उन्हें तिहाड़ जेल में अपने घुटनों पर बैठकर ना केवल प्रपोज किया बल्कि उनके दो बच्चों का पिता बनने की बात भी कही थी. अब लेकर जेल से सुकेश चंद्रशेखर का बयान सामने आया है.
Slide Photos
Image
Caption
सुकेश चंद्रशेखर ने एक नया पत्र लिखकर अब चाहत खन्ना पर निशाना साधा है. सुकेश का कहना है कि चाहत खन्ना ने मीडिया को मन घडंत कहानी सुनाई है. उसने ना तो कभी उन्हें प्रपोज किया और ना ही वो उनके साथ कोई रिश्ता रखना चाहता था.
Image
Caption
अपने पत्र में सुकेश ने लिखा, 'मुझे ऐसी महिलाओं को डेट करने में कोई दिलचस्पी नहीं है जो पहले से शादीशुदा हों और दो बच्चों की मां भी हों. मैं चाहत जैसा गोल्ड डिगर नहीं हूं. चाहत और निक्की से मेरा सिर्फ प्रोफेशनल रिश्ता था जिसके लिए मीटिंग हुई और उन्हे एडवांस भी दिया गया.'
Image
Caption
सुकेश ने आगे लिखा, 'वो (चाहत खन्ना) कहती हैं कि उन्हें नहीं पता था कि वो तिहाड़ में थीं. क्या इस बात पर वाकई यकीन किया जा सकता है? किसी को कैसे पता नहीं चलेगा कि वे मुलाकात के लिए जेल में जा रहा है? वो 10 साल की बच्ची थीं क्या और 10 साल की बच्ची को भी पता होता है कि जेल कैसी दिखती है.... चाहत खन्ना का कहना है कि पिंकी उन्हें स्कूल के नाम पर धोखे से जेल ले आई, मैं पूछना चाहता हूं कि जिस एक्ट्रेस ने इतने सारे प्रोजेक्ट्स किए हैं, जो हर तरह के इवेंट्स के बारे में जानकारी रखती है क्या वो बिना किसी जानकारी के या बिना पता किए ऐसे ही किसी के साथ भी कोई इवेंट करने दिल्ली आ सकती है क्या, वो भी तिहाड़ जेल में अकेले?'
Image
Caption
चाहत खन्ना पर निशाना साधते हुए सुकेश ने आगे कहा, 'वो झूठी है और बचने के लिए कैसी भी कहानियां बना रही है. ना तो मैंने उन्हें प्रपोज किया और ना ही उनके बच्चों का पिता बनने की बात ही कही.'
Image
Caption
पत्र में सुकेश ने आगे लिखा, 'चाहत खन्ना ने अपने बयान में ये भी कहा था कि जिस वक्त वो मुझसे मिलने आई मैं फोन पर बात कर रहा था और फिर मैंने उन्हें ब्लैकमेल भी किया, अगर ऐसा था तो 2018 के बाद से उन्होंने किसी और को या फिर पुलिस को इस बात की जानकारी क्यों नहीं दी? इस बात को अभी तक क्यों छुपाए रखा?'