विक्की कौशल की फिल्म छावा (Vicky Kaushal film Chhaava) भारत में ही नहीं, वर्ल्डवाइड भी अच्छा प्रदर्शन कर रही है. एक्टर ने फिल्म में मराठा योद्धा छत्रपति संभाजी महाराज का रोल निभाया है जिसकी काफी तरीफ हुई. महज 14 दिनों में फिल्म ने तमाम रिकॉर्ड तोड़ डाले हैं.
Slide Photos
Image
Caption
छावा को रिलीज हुए 2 हफ्ते हो गए हैं. छावा ने बॉक्स ऑफिस पर अपने पहले 13 दिनों में अच्छा प्रदर्शन किया और भारत में अनुमानित 386.25 करोड़ की कमाई कर ली है. वहीं वर्ल्डवाइड इसकी कमाई 500 करोड़ को पार कर चुकी है.
Image
Caption
विक्की कौशल की छावा ने कम दिनों में ही बॉक्स ऑफिस पर तकरीबन 23 बड़ी फिल्मों के रिकॉर्ड को ब्रेक कर दिया है. बॉलीवुड हंगामा की रिपोर्ट्स के मुताबिक, छावा ने अब तक कबीर सिंह, हैप्पी न्यू ईयर, प्रेम रतन धन पायो, किक, सिंघम अगेन, कृष 3, सिंबा, थ्री-इडियट्स, ब्रह्मास्त्र: पार्ट 1, भूल भुलैया 3, चेन्नई एक्सप्रेस, अंधाधुन, टाइगर-3, डंकी, वॉर, धूम 3, टाइगर जिन्दा है, पद्मावत, संजू, सुल्तान, पीके, बजरंगी भाईजान और सीक्रेट सुपरस्टार का रिकॉर्ड तोड़ दिया है.
Image
Caption
छावा में लीड रोल में विक्की कौशल नजर आए हैं, जो कि संभाजी महाराज का किरदार निभा रहे हैं. इसके अलावा रश्मिका मंदाना उनकी पत्नी महारानी येसुबाई, अक्षय खन्ना मुगल सम्राट औरंगजेब के किरदार में दिखे हैं. इसके अलावा आशुतोष राणा और दिव्या दत्ता ने भी अहम भूमिका निभाई है, तो चलिए जानते हैं इन एक्टर्स ने छावा के लिए कितनी फीस चार्ज की
Image
Caption
विक्की कौशल की फिल्म छावा ने उनकी बाकी सारी फिल्मों की कमाई को पीछे छोड़ दिया है. छावा के बाद उनकी मूवी उरी द सर्जिकल स्ट्राइक ने 245 करोड़ का कलेक्शन किया था. इसके अलावा राजी, सैम बहादुर, जरा हटके जरा बचके की कमाई भी छावा से काफी पीछे है.
Image
Caption
छावा ओपनिंग डे से लगातार बड़ी-बड़ी फिल्मों के कमाई के रिकॉर्ड को तोड़ते हुए आगे बढ़ रही है. इसने वर्ल्डवाइड ग्रॉस कलेक्शन के मामले में इन 5 बॉलीवुड फिल्मों को पछाड़ दिया है. इस लिस्ट मे वॉर, डंकी, टाइगर 3, अंधाधुन और चेन्नई एक्सप्रेस का नाम शामिल है.
Image
Caption
लक्ष्मण उतेकर के निर्देशन में बनी छावा विक्की कौशल की अब तक की सबसे सफल फिल्म बन गई है. इसके बाद लिस्ट में उरी फिल्म का नंबर आता है.
Image
Caption
दुनियाभर में कलेक्शन के मामले में छावा ने 2025 में आई फिल्म स्काई फोर्स, गेम चेंजर और तेलुगु फिल्म संक्रांतिकी वस्थुनम को पीछे छोड़ दिया है. अब देखना ये होगा कि छावा का रिकॉर्ड कौन सी फिल्म तोड़ पाएगी.