राजेश खन्ना (Rajesh Khanna) हिंदी सिनेमा के पहले सुपरस्टार कहे जाते थे. उन्होंने अपने करियर में कई शानदार फिल्में की, लेकिन करियर के शुरुआत में उन्होंने लगातार 15 हिट फिल्में दी, जिसके कारण उन्हें हिंदी सिनेमा का पहला सुपरस्टार कहा जाने लगा. वहीं, आज भी दुनिया भर में उनके लाखों की संख्या में फैंस, जो कि काका के बारे में जानना पसंद करते हैं. तो चलिए आज हम जानेंगे कि राजेश खन्ना ने अपनी वसीयत किसके नाम की थी.
Slide Photos
Image
Caption
राजेश खन्ना अपने करियर ही नहीं, बल्कि अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर भी काफी चर्चा में रहे हैं. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक कहा जाता है कि राजेश खन्ना की डिंपल कपाड़िया से शादी से पहले अंजू महेंद्रू संग रिश्ता था. दोनों ने सालों तक एक-दूसरे को डेट किया. बताया जाता है कि राजेश खन्ना अंजू के प्यार में दीवाने थे. खबरों की मानें तो राजेश काफी पजेसिव थे और वह नहीं चाहते थे कि अंजू फिल्मों में काम करें. वे चाहते थे कि अंजू उनके साथ शादी कर ले. हालांकि इस बात पर दोनों के बीच सहमति नहीं हो पाई और उनका रिश्ता टूट गया.
Image
Caption
अंजू संग रिश्ता टूटने के बाद राजेश ने डिंपल कपाड़िया संग 1973 में शादी की. बताया जाता है कि राजेश खन्ना ने अंजू महेंद्रू को चिढ़ाने के लिए बारात उनके घर के सामने से निकाली थी. डिंपल और राजेश की दो बेटियां है, जिसमें से एक का नाम ट्विंकल खन्ना है और दूसरे का नाम रिंकी खन्ना है. डिंपल कपाड़िया और राजेश खन्ना की शादीशुदा जिंदगी कुछ ज्यादा सही नहीं रही है. दोनों के बीच अक्सर मनमुटाव की खबरें आती रही हैं.
Image
Caption
इस बीच राजेश खन्ना ने जब सुना कि राजेंद्र कुमार अपना कार्टर रोड वाला बंगला बेचना चाहते हैं, तो उन्होंने इसे खरीदने का फैसला किया. इसके बाद पीटर जॉन के मुताबिक राजेश ने यह बंगला 3.5 लाख रुपये में खरीदा, लेकिन डिंपल नाम रखने की अनुमति नहीं थी. इसलिए बाद में उन्होंने इसका नाम आशीर्वाद रखा. इसके बाद राजेश की किस्मत बदल गई. वह हिंदी सिनेमा के सुपरस्टार बन गए और लाखों की संख्या में उनके फैंस भी बने.
Image
Caption
दरअसल, डिंपल कपाड़िया से जब वसीयत को लेकर पूछा गया था तो उन्होंने राजेश से कहा था कि, '' मुझे कुछ नहीं चाहिए, जो देना है अपने बच्चों को दे दीजिए. राजेश ने डिंपल का कहा माना और उन्होंने करोड़ों की प्रॉपर्टी अपने दोनों बेटियों के नाम की थी और डिंपल के नाम इसमें कुछ भी नहीं था.