बॉलीवुड में ऐसे कई सेलेब्रिटीज हैं जो एक वक्त पर खूबसूरत रहे रिश्ते के खराब दौर से गुजरे हैं. वो आज अपनी जिंदगी में भले ही आगे बढ़ गए हों लेकिन फैंस को आज भी उनके रिलेशनशिप के कस्से याद हैं. ऐश्वर्या-सलमान खान (Aishwarya-Salman) और शाहिद- करीना (Shahid- Kareena) के बारे नें तो आप जानते ही होंगे लेकिन बॉलीवुड में और कई ऐसे कपल हैं जो अपने शॉकिंग ब्रेकअप को लेकर सुर्खियों नें रहे थे. ये ब्रेकअप इतना खराब रहा कि कभी लविंग कपल रहे सेलेब्स आज एक-दूसरे की शक्ल भी नहीं देख पाते हैं.
Slide Photos
Image
Caption
सलमान खान और ऐश्वर्या राय बॉलीवुड की सबसे चर्चित जोड़ियों में गिने जाते हैं. दोनों ने लंबे समय तक एक-दूसरे को डेट किया था. मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो दोनों के रिश्ते में सलमान के गुस्से की वजह से परेशानियां शुरू हुई थीं और आखिर में ऐश्वर्या उनसे अलग हो गईं. अब सलमान सिंगल हैं तो ऐश्वर्या, अभिषेक बच्चन की पत्नी बन चुकी हैं. आज भी दोनों एक-दूसरे का सामना करने से बचते दिखाई दे जाते हैं.
Image
Caption
सलमान खान से ब्रेकअप के बाद ऐश्वर्या, विवेक ओबेरॉय के साथ रिलेशनशिप में रही थीं. मीडिया रिपोर्टस में बताया जाता है कि सलमान खान उस दौरान विवेक पर अलग-अलग तरीके से ब्रेकअप करने का प्रेशर बना रहे थे. वहीं, जब ऐश्वर्या ने विवेक को सलमान के प्रेशर को इग्नोर करने के लिए कहा लेकिन विवेक ने सबके सामने आकर सलमान पर मैसेजेस के जरिए धमकी देने के आरोप लगाए तो ऐश्वर्या ने विवेक से भी किना कर लिया था.
Image
Caption
जॉन अब्राहम और बिपाशा बासु की लव स्टोरी भी इंडस्ट्री की सबसे फेमस प्यार की कहानी है. बताया जाता है कि दोनों दस साल तक रिलेशनशिप में थे लेकिन दोनों का रिश्ता बेहद खराब मोड़ पर खत्म हुआ था. मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो बिपाशा अपने रिश्ते को आगे बढ़ा कर सेटल होना चाहती थी, लेकिन जॉन ऐसा नहीं करना चाहते थे. इसी वजह से उनका ब्रेकअप हुआ.
Image
Caption
शाहिद और करीना कपूर बेहद सीरियस रिलेशनशिप में थे. माना जा रहा था कि दोनों शादी भी करने वाले थे लेकिन दोनों के रिश्ते को लेकर करीना की मां बबिता और बहन करिश्मा दोनों ही खुश नहीं थीं. वहीं, मीडिया रिपोर्ट्स में बताया जाता है करीना इस रिश्ते को लेकर काफी पजेसिव हो गई थीं जिसके कारण उनका ब्रेकअप हो गया. ये दोनों आज भी एक-दूसरे को फेस नहीं कर पाते हैं.
Image
Caption
प्रीति जिंटा और नेस वाडिया की लव स्टोरी साल 2005 में शुरू हुई थी. दोनों कई अहम मौकों पर साथ ही देखे जाते थे. वहीं, एक दिन अचानक प्रीति जिंटा ने नेस वाडिया पर मॉलेस्टेशन और एब्यूज के आरोप लगाए और कानूनी कदम भी उठाया था. इसके बाद साल 2014 में ये दोनों हमेशा के लिए एक दूसरे से अलग हो गए.
Image
Caption
साजिद खान और जैकलीन फर्नांडिस ने भी एक वक्त पर एक-दूसरे को डेट किया था. वहीं ब्रेकअप के बाद दोनों के बीच पब्लिकली खूब बयानबाजी हुई. जैकलीन से ब्रेकअप के बाद साजिद ने कहा था कि हम दोनों साल 2012 में अलग हो गए थे. इसके बाद रिश्ता खराब होता चला गया. साजिद ने अपनी फ्लॉप फिल्मों के लिए जैकलिन को जिम्मेदार ठहराया था.
Short Title
Bollywood Breakup: कभी था बेइंतिहां प्यार, अब एक-दूसरे की शक्ल भी नहीं देखते