डीएनए हिंदी: साल 2015 में 'दम लगा के हईशा' फिल्म से डेब्यू करने वाली एक्ट्रेस भूमि पेडनेकर (Bhumi Pednekar Birthday) ने बॉलीवुड में एंट्री के साथ ही सबको चौंका दिया था. उन्होंने एक भारी-भरकम शरीर के साथ अपना डेब्यू किया और उसके बावजूद भी वह फिल्म फिर हिट रही. उन्होंने अपने जीवन में कई उतार-चढ़ाव देखे और आज हम आपको उनके उतार-चढ़ाव के साथ उनकी ऐसी पांच फिल्में के बारे में बताने वाले हैं जो आपको जरूर देखनी चाहिए.
Slide Photos
Image
Caption
भूमि पेडनेकर ने महज 18 साल की उम्र में अपने पिता को कैंसर की वजह से खो दिया था. भूमि की बहन समीक्षा उस समय 15 साल की थी तब उनकी मां ने अपनी दोनों बेटियों को संभाला.
Image
Caption
भूमि और उनके परिवार के लिए जीवन काफी कठिनाइयों से भरा रहा. आपको बता दें कि भूमि ने फिल्म इंडस्ट्री में बतौर एक्ट्रेस अपने करियर की शुरुआत नहीं की थी. उन्होंने YRF मेंअसिस्टेंट कास्टिंग डायरेक्टर से अपने करियर का पहला कदम रखा था.
Image
Caption
'दम लगा के हईशा' के लिए स्क्रिप्ट पर काम चल रहा था. उसी बीच भूमि से कहा गया कि आपको सिर्फ एक मॉक ऑडिशन देना है. जब उन्होंने वह मॉक ऑडिशन दिया तो उन्हें बिल्कुल भी मालूम नहीं था कि उन्हें फिल्म के लिए चुना जाएगा. उनके ऑडिशन क्लिप को देखने के बाद कहा गया कि यह मॉक ऑडिशन नहीं है बल्कि हम आपको फिल्म में कास्ट करना चाहते हैं. इसे सुनकर भूमि पूरी तरह से हैरान रह गई थी.
Image
Caption
फिल्म 'दम लगा के हईशा' के समय भूमि का वजन करीब 90 किलो था. फिल्म के बाद में उन्होंने स्ट्रिक्ट डाइट और एक्सरसाइज रूटीन को फॉलो करके अपने वजन कम किया और एक के बाद एक फिल्मों में काम करना शुरू कर दिया. आइए आपको बताते हैं भूमि पेडनेकर की वह पांच फिल्में जो आपको जरूर देखनी चाहिए.
Image
Caption
भूमि पेडनेकर ने अपनी पहली फीचर-फिल्म में आयुष्मान खुराना के साथ अभिनय किया. 1990 के दशक के हरिद्वार के माहौल को दिखाती हुई ये फिल्म परिवार, बॉडी शेमिंग और भारत में अरेंज मैरिज जैसे गंभीर विषयों की हकीकत बयां करती है. इस फिल्म में अपनी भूमिका के लिए भूमि ने काफी वजन बढ़ाया और दमदार परफॉर्मेंस दी.
Image
Caption
कल्याण समयाल साधम के इस रीमेक में भूमि ने आयुष्मान खुर्राना के साथ दूसरी बार स्क्रीन शेयर की. इस फिल्म एक ऐसे जोड़े की कहानी दिखाई जाती है जो अपने रिश्ते में एक अप्रत्याशित झटका लगने के बाद समाधान खोजने की कोशिश करते हैं.
Image
Caption
बधाई दो फिल्म का आधार 'लैवेंडर विवाह' है - जहां दोनों पार्टनर्स अपने यौन रुझान को छिपाने विवाह करते हैं. बधाई दो एक समलैंगिक पुरुष राजकुमार राव और एक समलैंगिक महिला भूमि पेडनेकर की कहानी है.
Image
Caption
बाला एक कॉमेडी फिल्म है. फिल्म की कहानी हीरो बालमुकुंद शुक्ला के इर्द-गिर्द घूमती है, जो कानपुर का एक युवक है जो पुरुषों को कम उम्र में होने वाले गंजेपन से पीड़ित है. जिसे बार बार शर्मिंदा होना पड़ता है. वहीं फिल्म में भूमि पेडनेकर ने एक वकील का किरदार निभाया है. जिसके सांवले रंग के कारण उन्हें शादी के लिए कई बार रिजेक्शंस का सामना करना पड़ता है.
Image
Caption
'टॉयलेट: एक प्रेम कथा' में अक्षय कुमार के साथ भूमि पेडनेकर ने एक्टिंग की थी. यह फिल्म देहाती लड़के केशव और मॉर्डन लड़की जया पर आधारित है जो एक साथ शादी करते हैं. जया खुले में खेतों में शौच करने को लेकर अपने पति से सवाल करती है और घर में टॉयलेट ना बनवाने पर घर छोड़ने की धमकी तक दे देती है. इस कारण उनके पति घर में टॉयलेट बनवाते हैं जिसके लिए उन्हें पूरे गांव से लड़ाई करनी पड़ती है. इस कहानी में दिखाया गया है कि किस तरह से रूढ़िवादी सोच को तोड़ना कितना जरूरी होता है.
Short Title
Bhumi Pednekar Birthday: भूमि पेडनेकर की वो 5 फिल्में जो बना देंगी दीवाना