28 सितंबर 1907 को पाकिस्तान के बंगा से ताल्लुख रखने वाले सिख परिवार में जन्मे भगत सिंह 23 मार्च 1931 को देश के लिए फांसी पर चढ़कर शहीद हो गए थे. भगत सिंह ने मात्र 23 साल की उम्र में देश के लिए अपनी जान की कुर्बानी दे दी थी लेकिन उनके विचार आज भी जिंदा हैं.
बॉलीवुड में भी समय-समय पर कई ऐसी फिल्में बनीं जिससे उन्हें याद किया जा सके और युवाओं में देशभक्ति की आग जलती रहे. इसी कड़ी में आज हम आपको भगत सिंह पर बनी ऐसी ही कुछ फिल्मों के बारे में बताने जा रहे हैं.
Slide Photos
Image
Caption
'शहीद-ए-आजाद भगत सिंह' आजादी के कुछ सालों बाद 1954 में रिलीज हुई. भगत सिंह के निधन के बाद ये पहली फिल्म थी जो उन पर बनी थी. मूवी का डायरेक्शन जगदीश गौतम ने किया. इसके अलावा फिल्म में प्रेम आबिद, जयराज, स्मृति विश्वास और अशिता मजूमदार मुख्य भूमिका में नजर आए. फिल्म का गाना 'रफरोशी की तमन्ना अब हमारे दिल में है' आते ही लोगों की जुबान पर चढ़ गया. 'शहीद-ए-आजाद भगत सिंह' के जरिए ही लोग पहली बार बड़े पर्दे पर भगत सिंह की कहानी को देख पाए थे.
Image
Caption
इसके ठीक 9 साल बाद 1963 में रिलीज हुई 'शहीद भगत सिंह.' इस मूवी में अभिनेता शम्मी कपूर (Shammi Kapoor) ने फ्रीडम फाइटर का किरदार निभाया था. हालांकि, उस दौरान यह फिल्म लोगों के मन में खास जगह नहीं बना पाई और फ्लॉप साबित हुई.
Image
Caption
1965 में आई 'शहीद' में मनोज कुमार (Manoj Kumar) ने स्वतंत्रता सेनानी भगत की भूमिका निभाई. फिल्म में एक्टर की भूमिका को काफी सराहा गया और शहीद को तीन-तीन नेशनल अवॉर्ड से भी नवाजा गया. इसके अलावा फिल्म से लता मंगेशकर, मुकेश, मोहम्मद रफी और मन्ना डे के गाने ए वतन, सरफरोशि की तमन्ना, ओ मेरा रंग दे बसंती चोला, पगड़ी संभाल जट्टा भी काफी हिट हुए थे.
Image
Caption
'शहीद' के बाद साल 2002 में सोनू सूद (Sonu Sood) की फिल्म 'शहीद ए आजम' रिलीज हुई. फिल्म को कुमार नायर ने डायरेक्ट किया था. इसमें शमा सिकंदर भी मुख्य भूमिका नजर आईं. हालांकि, उस समय यह फिल्म भी बॉक्स ऑफिस पर खास कमाल नहीं कर पाई थी.
Image
Caption
सोनू के बाद बॉलीवुड में फिर 'शहीद' मूवी आई, जिसमें बॉबी देओल (Bobby Deol) ने भगत सिंह का किरदार निभाया. फिल्म को धर्मेंद्र ने प्रोड्यूस किया था. हालांकि, पहले के मुकाबले 2002 में आई इस फिल्म का बॉक्स ऑफिस पर अच्छा कलेक्शन नहीं रहा.
Image
Caption
साल 2002 में भगत सिंह पर बनी ये तीसरी फिल्म थी. इस बार अजय देवगन (Ajay Devgn) फ्रीडम फाइटर का किरदार निभाते नजर आए.7 जून 2002 में रिलीज हुई राजकुमार संतोषी द्वारा डायरेक्ट की गई इस फिल्म को दर्शकों का भरपूर प्यार मिला. फिल्म में दमदार ऐक्टिंग के लिए अजय देवगन को नैशनल अवॉर्ड से भी नवाजा गया था.
Image
Caption
2006 में आई आमिर की फिल्म 'रंग दे बसंती'ने युवांओ के बीच काफी लोकप्रियता पाई. फिल्म में साउथ सिनेमा के सुपरस्टार सिद्धार्थ भगत के रूप में दिखे. लोगों को फिल्म का डायलॉग 'मेरी दुल्हन तो आजादी है' भी खूब पसंद आया. इसे अलावा 'रंग दे बसंती' को कई अवार्ड से भी नवाजा गया.
Short Title
शहीद-ए-आजाद से लेकर रंग दे बसंती तक, बॉलिवुड ने भगत सिंह को यूं दी श्रद्धांजली