सलमान खान (Salman Khan) स्टारर फिल्म सिकंदर (Sikandar) 30 मार्च यानी कि ईद के मौके पर रिलीज हो रही है. वहीं, सिकंदर से पहले सलमान खान की कई ऐसी फिल्में भी हैं, जो कि ईद के मौके पर रिलीज हो चुकी हैं और वह जबरदस्त हिट रही हैं. तो चलिए एक नजर डालते हैं सलमान खान की उन फिल्मों पर.
Slide Photos
Image
Caption
लिस्ट में सलमान खान का नाम भी शामिल है. दरअसल, हाल ही में रिलीज हुई उनकी फिल्म सिकंदर में वह एक्ट्रेस रश्मिका मंदाना के साथ रोमांस करते हुए नजर आए, जो कि उम्र में उनसे 30 साल छोटी हैं. इसके कारण सलमान खान को काफी ट्रोल किया गया था.
Image
Caption
सलमान खान की फिल्म किक साल 2014 में रिलीज हुई थी. अब खबरों की मानें तो फिल्म के दूसरे पार्ट की स्क्रिप्ट तैयार है. हालांकि इसे लेकर ज्यादा डिटेल सामने नहीं आई है.
Image
Caption
सलमान खान की सुपरहिट फिल्म वॉन्टेड 18 सितंबर 2009 में ईद से ठीक दो दिन पहले रिलीज हुई थी. यह एक एक्शन ड्रामा फिल्म है और सैकनिल्क की रिपोर्ट के मुताबिक 50 करोड़ में बनी इस फिल्म ने दुनिया भर में 87.44 करोड़ की कमाई की थी.
Image
Caption
सलमान खान की फिल्म बजरंगी भाईजान 2015 में रिलीज हुई थी और इसने दुनियाभर में खूब कमाई की थी. इस फिल्म के दूसरे पार्ट की भी चर्चा जोरों पर है.
Image
Caption
दबंग सलमान खान की 2010 की जबरदस्त हिट मूवी में से एक है. इस फिल्म ने दुनिया भर में 221.14 करोड़ का कलेक्शन किया था. फिल्म में सोनाक्षी सिन्हा, अरबाज खान भी अहम रोल में नजर आए थे.
Image
Caption
2016 की फिल्म सुल्तान एक स्पोर्ट्स ड्रामा है, जिसे अली अब्बास जफर ने लिखा और निर्देशित किया है. फिल्म में सलमान खान, अनुष्का शर्मा , अमित साध और रणदीप हुड्डा लीड रोल में हैं. 90 करोड़ के बजट पर बनी इस फिल्म ने दुनिया भर में 623.33 करोड़ कमाए थे.