अनन्या पांडे (Ananya Panday) और आदित्य रॉय कपूर (Aditya Roy Kapur) बॉलीवुड के हॉट कपल्स में से एक थे. दो साल तक डेटिंग करने के बाद कपल का आखिरकार ब्रेकअप हो गया है. दोनों ने ना ही रिलेशनशिप पर और ना ही अपने ब्रेकअप पर खुलकर बोला है. इन सबके बीच खबरें आ रही हैं कि अनन्या पांडे को फिर से प्यार हो गया है.
Slide Photos
Image
Caption
आदित्य और अनन्या ने 2 साल तक एक दूसरे को डेट किया था. दोनों की वेकेशन की तस्वीरें एक साथ सोशल मीडिया पर वायरल हुई थीं. इसके साथ ही अनन्या आदित्य को कई बार एक साथ देखा गया है. हालांकि अपने रिलेशनशिप की अफवाहों को लेकर दोनों एक्टर्स ने रिएक्ट नहीं किया था. वहीं इसी साल खबर आई कि दोनों की राहें अलग हो गई हैं. उन्होंने अपने ब्रेकअप को लेकर भी कुछ नहीं कहा है.
Image
Caption
इंडिया टुडे की एक रिपोर्ट के अनुसार, आदित्य रॉय कपूर से ब्रेकअप के बाद अनन्या पांडे को फिर से प्यार मिल गया है. सूत्रों ने पोर्टल को बताया कि अनन्या की मुलाकात वॉकर ब्लैंको नाम के शख्स से अनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट की प्री-वेडिंग सेलिब्रेशन की क्रूज पार्टी में हुई थी.
Image
Caption
सूत्र ने आगे बताया कि अनन्या वॉकर से क्रूज पर मिली थीं और जल्द ही दोनों के बीच प्यार की चिंगारी भड़क उठी है. दोनों फिलहाल एक-दूसरे को जान रहे हैं और उनके बीच अच्छी दोस्ती हो गई है.
Image
Caption
वॉकर ब्लैंको जामनगर में रहने वाले एक पूर्व मॉडल हैं. इंस्टाग्राम पर उनके 16-17 हजार फॉलोअर्स हैं. उनकी प्रोफाइल को देखकर मालूम चलता है कि वो एनिमल लवर हैं. वो कई सारे जानवरों के साथ फोटो क्लिक करा चुके हैं.
Image
Caption
हमारे सहयोगी DNA की मानें तो मॉडलिंग छोड़ने के बाद, वॉकर ब्लैंको अब अंबानी परिवार के लिए वंतारा एनिमल पार्क में काम करते हैं. वंतारा रिलायंस इंडस्ट्रीज और रिलायंस फाउंडेशन द्वारा समर्थित है.