अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) बॉलीवुड के महानायक कहे जाते हैं. वह 82 साल की उम्र में भी फिल्म इंडस्ट्री में एक्टिव हैं. अमिताभ बच्चन ने अपने करियर की शुरुआत 1969 में की थी और आखिरी बार अभी रजनीकांत की मूवी वेट्टियां में नजर आए थे. अमिताभ बच्चन के इतने लंबे वक्त के करियर में लाखों फैंस बने हैं. वहीं, वे सिर्फ अपनी फिल्मों के लिए ही नहीं बल्कि अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर भी खूब चर्चा में रहे हैं.
Slide Photos
Image
Caption
अमिताभ बच्चन अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर खूब चर्चा में रहे हैं. उन्होंने एक्ट्रेस जया बच्चन से शादी की, लेकिन कथित तौर पर शादी के बाद बिग बी का एक्ट्रेस रेखा संग अफेयर चला था. कहा जाता है कि दोनों एक दूसरे के प्यार में दीवाने थे, लेकिन जया बच्चन को जब रेखा और बिग बी के रिश्ते की भनक लगी तो दोनों का रिश्ता समाप्त हो गया. हालांकि एक वक्त ऐसा भी जब अमिताभ बच्चन ने एक हसीना को मनाने के लिए ट्रक भरकर गुलाब के फूल भेजे थे और वो रेखा या जया बच्चन नहीं बल्कि कोई और थी.
Image
Caption
दरअसल, हम बात कर रहे हैं श्रीदेवी की. श्रीदेवी ने एक बार अमिताभ के साथ काम करने से इनकार कर दिय था, जिसके बाद बिग बी ने एक्ट्रेस को मनाने के लिए एक तरकीब निकाली थी. 1992 में रिलीज हुई फिल्म खुदा गवाह में अमिताभ बच्चन और श्रीदेवी ने साथ काम किया था. लेकिन जब खुदा गवाह के डायरेक्टर मुकुल एस आनंद ने अमिताभ बच्चन से लीड रोल के लिए संपर्क किया और उन्हें बताया कि वह श्रीदेवी को अपने साथ लेना चाहते हैं, तो बिग बी ने ,सोचा कि पहले ही वो उनके साथ दो फिल्मों में काम कर चुके हैं, इसलिए तीसरी बार बात नहीं बनेगी. अमिताभ बच्चन का यह भरोसा सच साबित हुआ, क्योंकि श्रीदेवी फिल्म में काम करने के लिए राजी नहीं हुईं. उन्हें मनाने के लिए बाद में अमिताभ बच्चन ने श्रीदेवी के लिए गुलाबों से भरा एक ट्रक भेजा था.
Image
Caption
अमिताभ बच्चन के इस कदम से श्रीदेवी हैरान रह गई थीं और बाद में वह एक शर्त मान पर फिल्म का हिस्सा बनने के लिए राजी हो गई. श्रीदेवी ने कहा था कि वह खुदा गवाह का हिस्सा तभी बनेंगी जब वह मां और बेटी दोनों का रोल निभा सकेंगी. फिल्म मेकर्स ने इस शर्त को मान लिया और श्रीदेवी ने खुदा गवाह में दोहरी भूमिका अदा की. इस फिल्म में साउथ के सुपरस्टार नागार्जुन भी नजर आए थे.
Image
Caption
बता दें कि खुदा गवाह 5.7 करोड़ रुपये के बजट में बनी थी और यह साल 1992 की तीसरी सबसे ज्यादा कमाई करने वाली भारतीय फिल्म बन गई थी. इससे पहले बेटा और दीवाना जैसी फिल्में रिलीज हुई थीं, जो कि उस साल सुपरहिट रही थीं.