अक्षय कुमार (Akshay Kumar) की फिल्म 'पृथ्वीराज' (Prithviraj) और कार्तिक आर्यन (Kartik Aaryan) की 'सत्यनारायण की कथा' (Satyanarayan Ki Katha) ये दोनों फिल्में ही अपने टाइटल को लेकर विवादों में फंस गई हैं और उन्हें अपना नाम भी बदलना पड़ा है. वहीं, बॉलीवुड (Bollywood) में ऐसा पहली बार नहीं हुआ है. इससे पहले भी विवाद के बाद कई फिल्मों के नाम बदलने पड़े हैं.
Slide Photos
Image
Caption
अक्षय कुमार जल्द ही अपनी इस साल की सबसे बड़ी फिल्म लेकर आने वाले हैं. YRF की फिल्म 'पृथ्वीराज' से मानुषी छिल्लर भी डेब्यू कर रही हैं. वहीं, इस फिल्म के टाइटल के आगे 'सम्राट' नहीं लगाए जाने को लेकर करण सेना ने जमकर नाराजगी जाहिर की थी. मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो इसके बाद फिल्म का नाम बदल कर 'सम्राट पृथ्वीराज' रखा गया है.
Image
Caption
कार्तिक आर्यन की मोस्ट अवेटेड फिल्मों में शामिल 'सत्यनारायण की कथा' के टाइटल को लेकर भी जबरदस्त वरोध हुआ था. सोशल मीडिया पर लोगों की नाराजगी की वजह से मेकर्स ने इसका टाइटल बदलने का फैसला किया था.
Image
Caption
2018 में रिलीज हुई रणवीर सिंह, दीपिका पादुकोण और शाहिद कपूर की फिल्म 'पद्मावत' भी ऐसी ही कारणों से चर्चाओं रही थी. राजपूत समुदाय को पद्मावती पर फिल्म बनाया जाना पसंद नहीं आया था. इसके बाद फिल्म में कई बदलावों के साथ-साथ इसका टाइटल भी 'रानी पद्मावती' से बदलकर 'पद्मावत' किया गया था.
Image
Caption
दीपिका पादुकोण और रणवीर सिंह की फिल्म 'गोलियों की रासलीला राम-लीला' का नाम पहले सिर्फ 'रामलीला' ही था लेकिन टाइटल को लेकर हुए विरोध के बाद इसका नाम बदला गया था.
Image
Caption
सलमान खान के प्रोडक्शन हाउस की फिल्म 'लवायात्री' का भी नाम बदला गया था. मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो टाइटल को लेकर नाराजगी के चलते फिल्म के खिलाफ FIR दर्ज करवाई गई थी.
Image
Caption
जॉन अब्राहम और नरगिस फाखरी की फिल्म 'मद्रास कैफे' का नाम पहले 'जाफना' रखा गया था लेकिन विरोध के बाद इसे बदलना पड़ा था.
Image
Caption
शाहिद कपूर और सोनाक्षी सिन्हा की फिल्म का नाम पहले 'रैंबो राजकुमार' था. इस टाइटल को लेकर मेकर्स पर कॉपीराइट उल्लंघन के आरोप लगे थे. इसके बाद टाइटल बदलने का फैसला लिया गया था.
Short Title
Akshay Kumar की पृथ्वीराज से Kartik Aaryan की फिल्म तक, मेकर्स को बदलने पड़े नाम