रोहित शेट्टी (Rohit Shetty) के डायरेक्शन में बनी फिल्म सिंघम अगेन (Singham Again)इस साल की मोस्ट अवेटेड फिल्मों में से एक है. यह फिल्म उनकी पहली पुलिस ड्रामा सिंघम की सीक्वल है. फिल्म में अजय देवगन (Ajay Devgn) के साथ इस बार नए कलाकार नजर आने वाले हैं. इसमें उनके साथ दीपिका पादुकोण(Deepika Padukone), अर्जुन कपूर (Arjun Kapoor), टाइगर श्रॉफ (Tiger Shroff)दिखाई देंगे. 350 करोड़ के बड़े बजट में बनी इस फिल्म में करीना कपूर (Kareena Kapoor), अक्षय कुमार(Akshay Kumar) और रणवीर सिंह (Ranveer Singh)कैमियो रोल में नजर आएंगे. यह फिल्म 1 नवंबर को सिनेमाघरों में रिलीज होगी.
Slide Photos
Image
Caption
रोहित शेट्टी की सिंघम अगेन बाजीराव सिंघम (अजय देवगन) के बारे में है. इसमें दीपिका पादुकोण, टाइगर श्रॉफ और रणवीर सिंह भी नजर आए हैं. इसे आईएमडीबी पर रेटिंग 5.8 मिली है,
Image
Caption
साल 2011 की सिंघम और 2014 की सिंघम रिटर्न्स के बाद अब अजय देवगन सिंघम फ्रेंचाइजी की तीसरी किस्त के साथ पुलिस अवतार में वापसी कर रहे हैं. रिपोर्ट्स के मुताबिक एक्टर ने सिंघम अगेन में अपने इस रोल के लिए 35 करोड़ की मोटी रकम वसूली है. वह रोहित शेट्टी और ज्योति देशपांडे के साथ को-प्रोड्यूस कर रहे हैं.
Image
Caption
करीना कपूर सिंघम रिटर्न्स में अजय देवगन की प्रेमिका के रोल में दिखीं थी. वहीं, इस आने वाली सीक्वल फिल्म में वह अवनी कामथ सिंघम के रोल में दिखेंगी. शेट्टी ने फिल्म में उन्हें सिंघम की ताकत के तौर पर दिखाया है. उन्होंने रिपोर्ट्स के मुताबिक इस फिल्म में अपने रोल के लिए 10 करोड़ रुपये चार्ज किए हैं.
Image
Caption
सिंघम फ्रेंचाइजी में दीपिका पादुकोण की एंट्री हुई है, जो कि शेट्टी के इस कॉप यूनिवर्स में पहली महिला पुलिस ऑफिसर होंगी. वह लेडी सिंघम के रोल में नजर आएंगी. रिपोर्ट्स के मुताबिक उन्होंने इस फिल्म के लिए 6 करोड़ रुपये फीस चार्ज की है.
Image
Caption
टाइगर श्रॉफ सिंगम यूनिवर्स में एसीपी सत्या के रोल में दिखाई देंगे और जबरदस्त एक्शन करते हुए नजर आएंगे. इस फिल्म में उन्होंने रिपोर्ट्स के मुताबिक 3 करोड़ रुपये फीस चार्ज की है और उनके पिता जैकी श्रॉफ विलेन उमर हाफिज के रोल में दिखेंगे. जिन्होंने 2 करोड़ रुपये की फीस ली है.
Image
Caption
अर्जुन कपूर फिल्म में विलेन के रोल में दिखाई देंगे और रिपोर्ट्स के मुताबिक उन्होंने फिल्म के लिए 6 करोड़ फीस ली है.
Image
Caption
इन सभी के बीच अक्षय कुमार और रणवीर सिंह सिंघम अगेन में कैमियो रोल में दिखाई देंगे. अक्षय ने अपने रोल के लिए 20 करोड़ और रणवीर सिंह ने अपने रोल के लिए 10 करोड़ रुपये चार्ज किए हैं.