बॉलीवुड इंडस्ट्री से कई विवाद अक्सर सामने आते रहते हैं. इन विवादों के अलावा घोटाले, दर्द और कई लोगों की सुसाइड जैसी खबरें भी शामिल हैं. इन विवादों में कई बड़े और मशहूर एक्टर-एक्ट्रेसेस फंस चुके हैं. वहीं, आज हम 90 के दशक के एक ऐसे ही विवाद के बारे में बात करने जा रहे हैं, जो कि ऐश्वर्या राय( Aishwarya Rai), मनीषा कोइराला (Manisha Koirala) और मॉडल राजीव मूलचंदानी (Rajeev Mulchandani) से जुड़ा है. यह विवाद लंबे वक्त तक खबरों में बना रहा था.
Slide Photos
Image
Caption
आज हम 90 के दशक के एक ऐसे ही विवाद के बारे में बात करने जा रहे हैं, जो कि ऐश्वर्या राय( Aishwarya Rai), मनीषा कोइराला (Manisha Koirala) और मॉडल राजीव मूलचंदानी (Rajeev Mulchandani) से जुड़ा है. यह विवाद लंबे वक्त तक खबरों में बना रहा था.
दरअसल, इस कथित लव ट्रायंगल रोमांस ने मीडिया में सनसनी फैला दी थी. टैब्लॉयड और गॉसिप कॉलम में तीनों हस्तियों के बीच चल रहे संबंध को लेकर कई अटकलें लगाई जाने लगीं. हालांकि इसके बाद चल रही अफवाहों पर चुप्पी तोड़ते हुए ऐश्वर्या ने पूरी सच्चाई को सबके सामने लाया. उन्होंने खुलासा किया था कि वह 1995 की ब्लॉकबस्टर फिल्म बॉम्बे में मनीषा कोइराला की शानदार परफॉर्मेंस के लिए उनकी तारीफ करना चाहती थीं. हालांकि जब ऐश्वर्या को पता चला कि मनीषा ने उन्हें एक विवाद में घसीटा है, तब चीजें काफी बदल गई थी.
Image
Caption
खबरों के मुताबिक उस दौरान मनीषा और राजीव एक दूसरे को डेट कर रहे थे. इसके अलावा राजीव का नाम ऐश्वर्या संग भी जोड़ा जा रहा था. दरअसल मनीषा ने कथित तौर आरोप लगाया था कि उन्हें राजीव द्वारा ऐश्वर्या के लिए लिखे गए लव लेटर मिले थे और सीक्रेट अफेयर में रहने का भी आरोप लगाया था.
Image
Caption
एक पुराने इंटरव्यू में ऐश्वर्या ने खुलासा किया था उन्हें मनीषा के दावों से झटका लगा था, जिसमें मनीषा ने दावा किया है कि राजीव ने उन्हें लव लेटर लिखे हैं. उन्होंने आरोपों पर सवाल खड़े किए और हैरानी जताई कि मनीषा ने यह सब सामने लाने के लिए 9 महीने का इंतजार क्यों किया . ऐश्वर्या ने कहा, '' मैंने अभी-अभी बॉम्बे देखी थी और मुझे लगा कि मनीषा शानदार हैं. मैं उन्हें बधाई देने के लिए गुलदस्ता भेजने की प्लानिंग कर रही थी. 1 अप्रैल को राजीव ने मुझे फोन किया और मैंने एक्साइटमेंट में उन्हें कहा कि मैं मनीषा की एक्टिंग से बहुत प्रभावित हूं. तभी वो हंसे और पूछा कि क्या मैं अखबार पढ़ रही थी. उन्होंने मुझे बताया कि मनीषा ने दावा किया है कि उन्हें राजीव द्वारा मेरे लिए लिखे गए लव लेटर मिले हैं. मुझे यकीन नहीं हुआ. यह बहुत बड़ा झटका था.
Image
Caption
ऐश्वर्या ने यह भी बताया कि इस विवाद ने उन्हें बहुत ज्यादा इफेक्ट किया था, जिससे उन्हें इमोशनली बहुत दुख पहुंचा था और वो रो पड़ीं थी. हालांकि मनीषा ने खुद का बचाव करते हुए दावा किया कि उनके बयान को गलत तरीके से पेश किया गया है, जिससे ऐश्वर्या की परेशानी और बढ़ गई.
Image
Caption
इस विवाद के कारण मनीषा और ऐश्वर्या लंबे वक्त तक खबरों में बनी रही. कई लोगों ने राजीव के साथ उनके रिश्तों के बारे में अटकलें लगाई. हालांकि इस लव ट्रायंगल के बारे में कभी भी किसी ने ऑफिशियल तौर पर रिएक्ट नहीं किया.