सलमान खान (Salman Khan) और ऐश्वर्या राय (Aishwarya Rai) अपनी अक्सर ही अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर चर्चा में बने रहते हैं. एक वक्त ऐसा था जब ऐश्वर्या राय और सलमान खान दोनों एक दूसरे के प्यार में दीवाने थे. हालांकि कई कारणों से उनका रिश्ता टूट गया. दोनों का रिश्ता बुरे टर्म पर खत्म हुआ था. इस दौरान ऐश्वर्या राय ने सलमान पर कई गंभीर आरोप लगाए थे. यहां तक कि एक्ट्रेस ने सलमान पर मार पीट का भी आरोप लगाया था. इन आरोपों को सुनने के बाद सलमान काफी हैरान रह गए थे और उन्होंने इसपर रिएक्ट किया था. तो चलिए एक नजर डालते हैं ऐश्वर्या और सलमान की लव स्टोरी पर.
Slide Photos
Image
Caption
वहीं, बॉलीवुड में एंट्री के बाद ऐश्वर्या राय ने कई फिल्मों में काम किया. उन्होंने इस दौरान संजय लीला भंसाली की फिल्म हम दिल दे चुके सनम में नंदिनी का रोल अदा किया. इस फिल्म में उनके साथ सलमान खान और अजय देवगन नजर आए. इसी फिल्म के दौरान सलमान खान और ऐश्वर्या राय के प्यार की कहानी की शुरुआत हुई थी. दोनों ने एक दूसरे को दो साल तक डेट किया. हालांकि कुछ वक्त के बाद दोनों के रिश्ते में दरार आ गई. रिपोर्ट्स के मुताबिक सलमान ऐश्वर्या के लिए ओवर पजेसिव थे, जिसके कारण एक्ट्रेस ने उनसे ब्रेकअप कर लिया था. हालांकि इसके चलते ऐश्वर्या को कई फिल्मों से हाथ धोना पड़ा था.
Image
Caption
रिपोर्ट के अनुसार नंवबर 2002 में सलमान खान देर रात ऐश्वर्या के घर के बाहर पहुंच गए और जोर-जोर से दरवाजा पीटने लगे. बताया जाता है कि ऐश्वर्या ने तब दरवाजा नहीं खोला और इस दौरान कहा जाता है कि सलमान ने उन्हें खुदकुशी की भी धमकी थी. यह ड्रामा देर सुबह 3 बजे तक चला था. बताया जाता है कि उस दौरान सलमान ऐश्वर्या से शादी करना चाहते थे और ब्रेकअप के बाद ऐश्वर्या ऐसा नहीं चाहती थीं.
Image
Caption
इसके बाद ऐश्वर्या ने सलमान पर शारीरिक शोषण और मारपीट का भी आरोप लगाया था. ऐश्वर्या ने ईटाइम्स को दिए एक इंटरव्यू में कहा था, कि वह एक पॉजेसिव बॉयफ्रेंड थे और मुझे मारा पीटा भी. सलमान ब्रेकअप को स्वीकार नहीं कर पाए और बाद में भी उनका पीछा करते रहे. इन खबरों को जानने के बाद लोग भी काफी हैरान रह गए थे.
Image
Caption
दरअसल, ऐश्वर्या ने सलमान पर शारीरिक शोषण और मारपीट का आरोप लगाया था. ईटाइम्स के साथ इंटरव्यू में एक्ट्रेस ने खुलासा किया था कि सलमान काफी पॉजेसिव बॉयफ्रेंड थे और उन्होंने मुझे मारा पीटा भी था. क्योंकि वह ब्रेकअप को स्वीकार नहीं कर पा रहे थे. वहीं, इन खबरों से लोग और सलमान काफी हैरान थे. सलमान ने खबरों का खंडन करते हुए एनडीटीवी के साथ इंटरव्यू में कहा था कि उन्होंने ऐसा नहीं किया है. मैं किसी को अगर मारूंगा तो यकीनन झगड़ा होगा और मैं उसकी अच्छे से मरम्मत करूंगा. मुझे नहीं लगता कि मैं अगर किसी को मारता तो वह बच भी पाती. तो यह बिल्कुल सच नहीं है. मुझे नहीं पता कि किस वजह से उन्होंने ऐसा कहा.
Image
Caption
वहीं, ऐश्वर्या द्वारा सलमान पर लगाए गए मारपीट के आरोपों पर दबंग खान ने रिएक्ट किया था. वह इन आरोपों से हैरान रह गए थे. उन्होंने इन आरोपों से साफ तौर पर इनकार किया था. एनडीटीवी के शो में इंटरव्यू के दौरान सलमान ने कहा, '' अब उसने(बिना ऐश्वर्या का नाम लिए) ऐसा कह दिया है कि मैंने हाथ उठाया है, तो मैं फिर क्या कह सकता हूं. एक रिपोर्टर ने मुझे बहुत वक्त पहले भी इसके बारे में पूछा था, तो मैंने उस वक्त जोर से टेबल पर हाथ मारा था, जिससे वो घबरा गई थी और थोड़ा सा टेबल भी टूट गया था. मैंने कहा कि अगर मैं किसी को मारूंगा तो यकीनन झगड़ा होगा और मैं उसकी अच्छे से मरम्मत करूंगा. मुझे नहीं लगता कि मैं अगर किसी को मारता तो वह बच भी पाती. तो यह बिल्कुल भी सच नहीं है. मुझे नहीं पता कि किस वजह से उन्होंने ऐसा कहा है.
Image
Caption
साल 2007 में ऐश्वर्या ने अभिषेक बच्चन संग शादी की थी. कपल की एक बेटी है जिसका नाम आराध्या है. हालांकि इन दिनों ऐश्वर्या और अभिषेक अपनी तलाक की खबरों को लेकर काफी चर्चा में है. कहा जा रहा है कि दोनों तलाक ले रहे हैं.