ऐश्वर्या राय (Aishwarya Rai) बॉलीवुड की हिट एक्ट्रेस में से एक हैं. वह मिस वर्ल्ड रह चुकी हैं और दुनिया की सबसे खूबसूरत महिलाओं में गिनी जाती हैं. ऐश्वर्या अपने काम और पर्सनल लाइफ को लेकर अक्सर ही चर्चा में बनी रहती हैं. एक्ट्रेस की लव लाइफ भी काफी खबरों में रही है. सभी जानते हैं कि ऐश्वर्या और सलमान खान (Salman Khan) की डेटिंग की अफवाहें 90 के दशक पर जोरों पर थी, लेकिन क्या आप जानते हैं कि ऐश्वर्या राय ने सलमान के अलावा इन स्टार्स को डेट किया है. चलिए जानते हैं.
Slide Photos
Image
Caption
एक पुराने इंटरव्यू में ऐश्वर्या ने खुलासा किया था उन्हें मनीषा के दावों से झटका लगा था, जिसमें मनीषा ने दावा किया है कि राजीव ने उन्हें लव लेटर लिखे हैं. उन्होंने आरोपों पर सवाल खड़े किए और हैरानी जताई कि मनीषा ने यह सब सामने लाने के लिए 9 महीने का इंतजार क्यों किया . ऐश्वर्या ने कहा, '' मैंने अभी-अभी बॉम्बे देखी थी और मुझे लगा कि मनीषा शानदार हैं. मैं उन्हें बधाई देने के लिए गुलदस्ता भेजने की प्लानिंग कर रही थी. 1 अप्रैल को राजीव ने मुझे फोन किया और मैंने एक्साइटमेंट में उन्हें कहा कि मैं मनीषा की एक्टिंग से बहुत प्रभावित हूं. तभी वो हंसे और पूछा कि क्या मैं अखबार पढ़ रही थी. उन्होंने मुझे बताया कि मनीषा ने दावा किया है कि उन्हें राजीव द्वारा मेरे लिए लिखे गए लव लेटर मिले हैं. मुझे यकीन नहीं हुआ. यह बहुत बड़ा झटका था.
Image
Caption
ऐसी खबरें थीं कि सलमान खान ने फिल्म चलते चलते के सेट पर ऐश्वर्या राय से झगड़ा किया था और शाहरुख खान को उन्हें शांत करना पड़ा था. लेकिन इस तरह की घटनाएं बार बार हुईं और शूटिंग शेड्यूल में देरी हुई, जिसके कारण शाहरुख खान ने ऐश्वर्या की जगह रानी मुखर्जी को ले लिया, क्योंकि वह फिल्म निर्माता भी थे. बाद में सलमान से ब्रेकअप के बाद शाहरुख ने ऐश्वर्या से माफी भी मांगी और दोनों ने अपने मतभेदों को सुलझा लिया था.
Image
Caption
सलमान खान के बाद ऐश्वर्या राय की लाइफ में एक और एक्टर की एंट्री हुई थी. यह कोई और नहीं बल्कि विवेक ओबेरॉय थे. ऐश्वर्या राय और विवेक ओबेरॉय के रिश्ते के बारे में इंडस्ट्री में खूब चर्चा रही है. दोनों ने फिल्म क्यों हो गया ना में काम किया था और इसी दौरान दोनों के बीच नजदीकियां बढ़ी थीं. हालांकि विवेक ओबेरॉय की एक प्रेस कॉन्फ्रेंस के कारण ऐश्वर्या संग उनका रिश्ता टूट गया था. दरअसल, इस दौरान विवेक ने सलमान पर कई गंभीर आरोप लगाए थे और बताया था कि सलमान ने उन्हें देर रात फोन कर धमकी भरे मैसेज किए.
Image
Caption
विवेक ओबेरॉय संग रिश्ता टूटने के बाद ऐश्वर्या की जिंदगी में अभिषेक बच्चन की एंट्री हुई थी. अभिषेक बच्चन और ऐश्वर्या राय ने ऐसे तो कई फिल्मों में काम किया है. दोनों ने पहली बार फिल्म कुछ ना कहो में साथ काम किया था. जहां से उनकी दोस्ती की शुरुआत हुई. इस दौरान ऐश्वर्या और अभिषेक फिल्म गुरु में नजर आए. यह जबरदस्त हिट रही. इसी फिल्म के दौरान अभिषेक ने ऐश्वर्या को प्रपोज किया था और साल 2007 में कपल ने शादी की थी. कपल की एक बेटी है, जिसका नाम आराध्या बच्चन है. हालांकि इन दिनों कपल की तलाक की अफवाहें चल रही हैं, लेकिन किसी ने भी इनको लेकर रिएक्ट नहीं किया है.