अभिषेक बच्चन (Abhishek Bachchan) और ऐश्वर्या राय बच्चन (Aishwarya Rai) हिंदी फिल्म इंडस्ट्री के मोस्ट पावरफुल कपल में से एक हैं. यह कपल दिग्गज सुपरस्टार अमिताभ बच्चन और जया बच्चन के बेटे और बहू हैं. कपल ने साल 2017 में परिवार और दोस्तों की मौजूदगी में धूमधाम से शादी की थी और दोनों की बेटी ने 2011 में इस दुनिया में कदम रखा था. पिछले कुछ वक्त से दोनों के तलाक की खबरें आ रही हैं और कहा जा रहा है कि दोनों अलग होने वाले हैं. हालांकि इन खबरों के बीच इन्हें कई बार साथ देखा गया है और इस बीच एक बार फिर से कपल साथ नजर आए हैं.
Slide Photos
Image
Caption
दरअसल, अभिषेक बच्चन और ऐश्वर्या राय को शनिवार की रात नीता मुकेश अंबानी के कल्चरल सेंटर में आयोजित एक फंक्शन के दौरान इंडियन आइडल के फेमस सिंगर राहुल वैद्य के गानों पर थिरकते हुए देखा गया. इस दौरान राहुल वैद्य कपल का मोस्ट पॉपुलर गाना कजरा रे गाते हुए नजर आए और ऐश्वर्या-अभिषेक इस गाने को अपनी बेटी आराध्या बच्चन के साथ एंजॉय कर रहे थे. इस कार्यक्रम का एक वीडियो भी अब सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है.
बता दें कि कजरा रे ट्रैक मूल रूप से अभिषेक बच्चन, ऐश्वर्या राय और अमिताभ बच्चन का है. यह गाना शंकर एहसान लॉय द्वारा क्रिएट किया गया है, गुलजार ने लिखा है और अलीशा चिनॉय, शंकर महादेवन और जावेद अली ने गाया है. यह साल 2005 की क्राइम कॉमेडी फिल्म बंटी और बबली का है. ऐश्वर्या ने कजरा रे गाने में स्पेशल भूमिका अदा की थी. इस मूवी में अभिषेक बच्चन के अपोजिट रानी मुखर्जी नजर आईं थी.
Image
Caption
काम को लेकर बात करें तो अभिषेक बच्चन को आखिरी बार डांस ड्रामा फिल्म बी हैप्पी में देखा गया था, जो कि ओटीटी पर 14 मार्च को रिलीज हुई थी. फिल्म अमेजन प्राइम वीडियो पर देखी गई थी. रेमो डिसूजा के निर्देशन में बनी इस फिल्म में इनायत वर्मा, नोरा फतेही, नासिर, जॉनी लीवर और हरलीन सेठी भी नजर आईं थी. अभिषेक बच्चन इसके बाद अक्षय कुमार, रितेश देशमुख, जैकलीन फर्नांडीज, नरगिस फाखरी और संजय दत्त के साथ हाउसफुल 5 में नजर आएंगे. फिल्म 6 जून को सिनेमाघरों में रिलीज होगी.
Image
Caption
वहीं, दूसरी ओर ऐश्वर्या राय बच्चन आखिरी बार मणिरत्नम की निर्देशित पोन्नियिन सेल्वन में नजर आईं थी, जिसके दो पार्ट आ चुके है. यह एक तमिल ऐतिहासिक एक्शन ड्रामा है, जिसके दुनिया भर में 800 करोड़ से ज्यादा का कलेक्शन किया. पहला पार्ट फिल्म का सितंबर 2022 में रिलीज हुई थी और दूसरा पार्ट अप्रैल 2023 में आया था. ऐश्वर्या के अलावा फिल्म में विक्रम, रवि मोहन, तृषा कृष्णन, प्रकाश राज, कार्थी, शोभिता धूलिपाला, और जयराम जैसे कई एक्टर्स नजर आए थे.