आज हम बॉलीवुड के उन एक्टर्स के बारे में बात करेंगे, जिनके निधन होने के बाद उनकी फिल्में रिलीज हुई थीं. इस लिस्ट में कई कलाकार शामिल हैं. तो चलिए जानते हैं उन एक्टर्स के बारे में, जिनकी मौत के बाद उनकी फिल्में रिलीज हुई थीं.
Slide Photos
Image
Caption
सुशांत सिंह राजपूत बॉलीवुड के बेहतरीन एक्टर्स की लिस्ट में शुमार हुआ करते थे. एक्टर का निधन 14 जून 2020 को हो गया था और उनके निधन के बाद फिल्म दिल बेचारा रिलीज हुई थी.
Image
Caption
एक्टर सतीश कौशिक का नाम भी इस लिस्ट में शामिल है. एक्टर का निधन मार्च 2023 की होली के दौरान हुआ था. निधन के बाद उनकी फिल्म इमरजेंसी 2025 में जनवरी को रिलीज हुई.
Image
Caption
दरअसल, हम बात कर रहे हैं, लीजेंडरी एक्टर शोमैन राज कपूर के बेटे ऋषि कपूर की. ऋषि कपूर ने 1970 में मेरा नाम जोकर में बतौर चाइल्ड आर्टिस्ट काम किया था. बाद में फिल्म की असफलता के कारण भारी कर्ज चुकाने के लिए ऋषि अपने पिता की डायरेक्शन और प्रोडक्शन फिल्म बॉबी से बॉलीवुड में डेब्यू किया, जो कि 1973 में रिलीज हुई. इस ब्लॉकबस्टर फिल्म में डिंपल कपाड़िया ने भी अपने करियर की शुरुआत की और उन्हें दर्शकों का खूब प्यार मिला.
Image
Caption
लिस्ट में एक्ट्रेस श्रीदेवी का नाम भी शामिल है, जिनका 2018 फरवरी में निधन हो गया था. हालांकि उनके निधन के बाद दिसंबर 2018 में फिल्म जीरो रिलीज हुई थी. इस मूवी में वह कैमियो रोल में दिखी थी.
Image
Caption
एक्ट्रेस दिव्या भारती बॉलीवुड का उभरा हुआ स्टार थीं, लेकिन बेहद कम उम्र में ही उनका निधन हो गया था. कई सक्सेफुल फिल्में देने के बाद 5 अप्रैल 1993 को उनकी मौत हो गई थी. निधन के 9 महीने बाद उनकी आखिरी मूवी शतरंज रिलीज हुई थी, जो कि हिट रही थी.
Image
Caption
एक्टर इरफान खान का भी साल 2020 में निधन हो गया था और उनकी मौत के 3 साल बाद उनकी आखिरी मूवी द सॉन्ग ऑफ स्कॉर्पियन्स रिलीज हुई थी.