बॉलीवुड से लेकर टीवी इंडस्ट्री तक कई ऐसे एक्टर और एक्ट्रेस हैं, जिन्हें हार्ट अटैक आ चुका है. हालांकि कई एक्टर्स ऐसे भी हैं, जिनकी इस हार्ट अटैक में जान जा चुकी है. इस लिस्ट में सिद्धार्थ शुक्ला (Sidharth Shukla), कॉमेडियन राजू श्रीवास्तव (Raju Srivastav) तक के नाम शामिल हैं. वहीं, कुछ ऐसे कलाकार भी हैं, जो कम उम्र में हार्ट अटैक का दर्द झेल चुके हैं और इसे मात दे चुके हैं. तो चलिए जानते हैं.
Slide Photos
Image
Caption
मिस यूनिवर्स कॉम्पिटिशन जीतने के बाद उन्होंने फिल्मी दुनिया में कदम रखा. सुष्मिता ने साल 1996 में अपने करियर की शुरुआत की. एक्ट्रेस ने 1996 में आई फिल्म दस्तक से बॉलीवुड में एंट्री की. इसके बाद वह 1997 की तमिल फिल्म रतचगन में नागार्जुन के साथ दिखाई दीं. फिल्म वह जोर, बिवी नंबर 1, सिर्फ तुम, हिंदुस्तान की कसम, क्योंकि मैं झूठ नहीं बोलता, बस इतना सा ख्वाब है. आंखे, तुमको ना भूल पाएंगे. मैं हूं ना, जैसी कई फिल्मों में काम किया है.
Image
Caption
सुनील ग्रोवर एक मशहूर एक्टर और कॉमेडियन हैं. उन्हें साल 2022 में दिल का दौरा पड़ा था. उस दौरान वह सिर्फ 45 साल के थे. जिसके बाद उनकी बाईपास सर्जरी हुई थी.
Image
Caption
सैफ अली खान पर बीती रात एक अज्ञात व्यक्ति ने हमला कर दिया था. उनके बांद्रा स्थित घर में चोरी की कोशिश करते समय उन पर चाकू से हमला किया गया. इसके बाद एक्टर को मुंबई के लीलावती अस्पताल में भर्ती कराया गया था जहां उनका इलाज चल रहा है. वहीं सैफ का इलाज कर रहे डॉक्टर ने मीडिया को बताया कि एक्टर की हालत स्थिर है और वो खतरे से बाहर हैं.
Image
Caption
एक्टर श्रेयस तलपड़े को भी 2023 में हार्ट अटैक आया था. उस दौरान वह सिर्फ 47 साल के थे. हार्ट अटैक आने पर उनकी पत्नी उन्हें अस्पताल ले गई थी, जहां उनकी सर्जरी हुई थी. वहीं, एक इंटरव्यू में एक्टर ने खुलासा किया था कि जिस दौरान ट्रीटमेंट हो रहा था, मैं कुछ मिनट्स तक क्लीनिकली डेड हो चुका था. उन्होंने कहा कि अपनी सेहत को बिल्कुल हल्के में ना लें.
Image
Caption
फेमस कोरियोग्राफर और डायरेक्टर रेमो डीसूजा भी हार्ट अटैक का दर्द झेल चुके हैं. उन्होंने मिड डे के साथ बातचीत में खुलासा किया था कि मुझे डॉक्टर्स ने बताया था कि मेरी दाहिनी धमनी में 100 प्रतिशत ब्लॉकेज था और जब मुझे हॉस्पिटल ले जाया गया था तो हार्ट अटैक 25 प्रतिशत काम कर रहा था.