14 साल पहले रिलीज हुई फरहान अख्तर, ऋतिक रोशन और अभय देओल (Hrithik Roshan, Farhan Akhtar and Abhay Deol) स्टारर फिल्म जिंदगी ना मिलेगी दोबारा (Zindagi Na Milegi Dobara) का क्रेज आज भी है. इस मूवी को लोगों ने 2011 में भी पसंद किया था. ऐसे में इसके सीक्वल को आए दिन चर्चा होती रहती है. इसी बीच जोया अख्तर (Zoya Akhtar) के डायरेक्शन में बनी इस फिल्म के तीनों स्टार्स को साथ देख फैंस काफी खुश हो गए हैं. हालांकि वो इसके सीक्वल को लेकर एक साथ नहीं आए हैं बल्कि एक ऐड के लिए तीनों स्टार्स को साथ देखा गया है.
फरहान अख्तर, ऋतिक रोशन और अभय देओल ने शनिवार को इंस्टाग्राम पर अपने आने वाले ऐड की एक तस्वीर साझा की है. उन्होंने इसके कैप्शन में लिखा 'समय लगा, लेकिन आखिरकार हमने YAS #ZindagiKoYasBol कह दिया.' माना जा रहा है कि ये अबू धाबी में मिरल डेस्टिनेशन के YAS आइलैंड के ब्रांड प्रमोशन करेंगे. हालांकि उनकी ये फोटो देख फैंस कयास लगा रहे हैं कि क्या जिंदगी ना मिलेगी दोबारा का सीक्वल बनने वाला है.
ये भी पढ़ें: जिंदगी ना मिलेगी दोबारा में एक सीन के लिए बहाए गए थे 16 टन टमाटर, मेकर्स की जेब हो गई थी ढीली
बता दें कि 2011 में आई फिल्म जिंदगी ना मिलेगी दोबारा तीन दोस्तों के बारे में है जो एक रोड ट्रिप बैचलरेट पार्टी पर निकलते हैं. तीनों स्टार्स के अलावा कल्कि कोचलिन और कटरीना कैफ भी इस फिल्म में नजर आईं. फिल्म को नेटफ्लिक्स और प्राइम वीडियो जैसे ओटीटी प्लेटफॉर्म पर देख सकते हैं. फिल्म उस साल बॉक्स ऑफिस पर सुपरहिट रही थी. फिल्म ने 90 करोड़ रुपये का कारोबार किया था.
ये भी पढ़ें: संडे को घर बैठे देख डालें Feel Good वाली ये 10 Bollywood फिल्में
री-रिलीज हो रही ZNMD!
जूम से बातचीत करते हुए एक्सेल एंटरटेनमेंट के रितेश सिधवानी और फिल्म निर्माता जोया अख्तर ने पुष्टि की थी कि ZNMD जल्द ही दर्शकों के लिए बड़े पर्दे पर उपलब्ध होगी. फिलहाल डेट फाइनल नहीं हुई है.
अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.
- Log in to post comments

Hrithik Roshan Abhay Deol Farhan Akhtar
Zindagi Na Milegi Dobara के सीक्वल की है तैयारी? इस फोटो को देख फैंस हुए एक्साइटेड