डीएनए हिंदी: इन दिनों फिलिस्तीन और इजरायल(Israel-Palestine War) के बीच वॉर चल रहा है. जहां पर गाजा से लगातार लोगों की मौत की खबरों सामने आ रही हैं. दोनों देशों के बीच बढ़ते मतभेद में फिलिस्तीनी स्वास्थ्य मंत्रालय ने खुलासा किया है कि 7 अक्टूबर को गाजा पट्टी में 4127 लोगों की मौत हो चुकी है, जिसमें से 1661 बच्चे थे. लगातार हो रही इस प्रकार की घटनाओं को लेकर अक्षय कुमार(Akshay Kumar) ने बीते दिनों रिएक्ट किया था. वहीं अब दिग्गज एक्ट्रेस जीनत अमान(Zeenat Aman) ने रिएक्ट किया है. 

शुक्रवार को जीनत अमान ने अपने इंस्टाग्राम पर इजरायल और फिलिस्तीन वॉर को लेकर पोस्ट शेयर किया है. उन्होंने कहा कि एक पब्लिक पर्सनैलिटी के रूप में जिसका काम मास अपील पर निर्भर करता है, मैं हमेशा राजनीति और धर्म पर कमेंट करने से सावधान रही हूं. मैं अच्छी तरह से जानती हूं कि ऐसे मामलों पर राय शेयर करने से जनता की भावनाएं भड़क सकती हैं. इसके अलावा मैं अपनी कमी को लेकर भी स्वीकार करती हूं कि इन क्षेत्रों में एक्सपर्टाइज्ड नहीं हूं. हालांकि जब मैं मानवाधिकार वॉयलेशन को देखती हूं तो उन्हें पहचानने में पूरी तरह से सक्षम हूं. 

ये भी पढ़ें- Zeenat Aman ने खोला बॉलीवुड की हीरोइनों की सुंदरता का राज, पढ़ें Priyanka Chopra ने क्यों मिलाई हां में हा

युद्धा विराम को लेकर कही ये बात

उन्होंने आगे कहा कि पिछले कुछ दिनों से फिलिस्तीन और इजरायल से सामने आए दर्दनाक, लगभग असहनीय दृश्यों ने मुझे यह नोट लिखने के लिए मजबूर किया है. मैं अच्छे कनसाइंस से ऐसे समय में चुप नहीं रह सकती. उन्होंने आगे कहा कि वह उस इंटरनेशनल कम्युनिटी के साथ खड़ी हैं जो तत्काल युद्ध विराम का आह्वान कर रहा है और कहा, मैं उस अंतर्राष्ट्रीय समुदाय के साथ खड़ी हूं जो तत्काल युद्ध विराम, घिरे फिलिस्तीन के नागरिकों के लिए राहत और आवश्यक सुविधाओं तक पहुंच, रिहाई की मांग कर रही है. बंधकों की, और किसी भी जाति और धर्म के नागरिकों पर अत्याचार करने और उनके खिलाफ हिंसा करने वालों को दंडित किया जाएगा.

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by Zeenat Aman (@thezeenataman)

ये भी पढ़ें- बॉलीवुड की इस दिग्गज एक्ट्रेस ने किया शॉकिंग खुलासा, बोलीं 'सिर्फ शरीर पर मरते थे लोग, बूढ़े होने पर मिला सुकून'

जीनत अमान ने कहा हमलो का दर्शक न बने

एक्ट्रेस ने आगे कहा कि हमें केवल चल रहे हमलों का दर्शक नहीं बनना चाहिए. उन्होंने लिखा-  खास तौर से, इन विनाशकारी और चल रहे हमलों में मारे गए और घायल हुए निर्दोष बच्चों का खून हम सभी पर भारी होना चाहिए. ऐसी बर्बरता का कोई जस्टिफिकेशन नहीं है और हमें इसका दर्शक मात्र नहीं बनना चाहिए. मैं दुनिया भर के उन दोस्तों को अपनी एकजुटता भेजता हूं, जो न्याय, शांति और स्वतंत्रता के आदर्शों को अपनाने के लिए जाति, धर्म और राज्य की संकीर्ण सीमाओं से ऊपर उठे हैं.

अक्षय कुमार, स्वरा भास्कर ने फिलिस्तीन-इजरायल वॉर पर किया रिएक्ट

आपको बता दें कि जीनत अमान से पहले अक्षय कुमार ने भी इसपर रिएक्ट किया था और उन्होंने टाइम्स ऑफ इंडिया से कहा था किसी भी तरह का आतंकवाद गलत है. जो होता है वह बहुत दुखद है. मुझे उम्मीद है कि सब कुछ रुक जाएगा और सामान्य हो जाएगा. मैं बस इतनी ही प्रार्थना कर सकता हूं. वहीं, स्वरा भास्कर ने भी इस पर रिएक्ट किया था और जो कुछ भी उस वॉर में हुआ उसपर नाराजगी जाहिर की थी.

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर.

Url Title
Zeenat Aman React On Israel Palestine War Says I cannot Remain Silent See Instagram Trending Post
Short Title
Israel-Palestine War को लेकर Zeenat Aman ने किया रिएक्ट, पोस्ट कर एक्ट्रेस ने ज
Article Type
Language
Hindi
Created by
Updated by
Published by
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
Zeenat Aman
Caption

Zeenat Aman: जीनत अमान

Date updated
Date published
Home Title

Israel-Palestine War को लेकर Zeenat Aman ने किया रिएक्ट, पोस्ट कर एक्ट्रेस ने जताया दुख
 

Word Count
591