डीएनए हिंदी: विक्की कौशल(Vicky Kaushal) और सारा अली खान(sara ali khan) की हाल ही में रिलीज फिल्म जरा हटके जरा बचके(Zara Hatke Zara Bachke) इन दिनों काफी चर्चा में है. फिल्म में सारा और विक्की की केमिस्ट्री को खूब पसंद किया जा रहा है. वहीं, दोनों पहली बार बड़े पर्दे पर एक साथ नजर आ रहे हैं. फिल्म ने ओपनिंग वाले दिन अच्छी कमाई की थी. साथ ही विकेंड वाले दिन भी जरा हटके जरा बचके का दबदबा बना रहा था. 

स्पाइडर-मैन: अक्रॉस द स्पाइडर-वर्स जैसी फिल्में बड़े पर्दे पर रिलीज होने के बाद भी विक्की कौशल और सारा अली की जरा हटके जरा बचके, टिकी हुई है. वहीं, फिल्म के चौथे दिन का कलेक्शन सामने आ गया है. आइये जानते हैं फिल्म के अभी तक के बॉक्स ऑफिस कलेक्शन के बारे में. 

ये भी पढ़ें- Zara Hatke Zara Bachke Trailer: ड्रामा और कन्फ्यूजन से भरी है Vicky Sara की फिल्म, पहले कभी नहीं देखी होगी तलाक की ऐसी कहानी

विक्की कौशल और सारा अली खान की जरा हटके जरा बचके ने पहले दिन 5.49 का कलेक्शन किया था. इसके बाद दूसरे दिन वीकेंड पर फिल्म की कमाई में उछाल देखने को मिला था. इस दिन फिल्म ने 7.25 करोड़ की कमाई की थी. उसके बाद तीसरे दिन भी विक्की सारा की फिल्म की कमाई में अच्छा उछाल देखने को मिला था. फिल्म ने तीसरे दिन 9.90 का कलेक्शन किया था. फिलहाल चौथे दिन के आंकड़े अभी ऑफिशियल तौर पर नहीं आए हैं. हालांकि फिल्म के कलेक्शन की रफ्तार को देखकर अंदाजा लगाया जा सकता है कि यह 50 करोड़ के क्लब में जल्द शामिल हो सकती है.

ये भी पढ़ें- Zara Hatke Zara Bachke BO Collection: Vicky और Sara की जोड़ी को पहले दिन मिली धीमी शुरुआत, कमाए इतने करोड़


आपको बता दें कि फिल्म को मिला जुला रिस्पॉन्स देखने को मिला है. कुछ लोगों को फिल्म की कहानी और सारा विक्की की जोड़ी काफी पसंद आई है. हालांकि कुछ लोगों का कहना है कि यह वही पुरानी कहानी की तरह है. विक्की और सारा अली खान पहली बार एक साथ नजर आए हैं. फिल्म का निर्देशन लक्ष्मण उटेकर ने किया है. जरा हटके जरा बचके के बाद सिनेमाघरों में कृति सेनन और प्रभास की फिल्म आदिपुरुष नजर आने वाली है. 

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर.

Url Title
Zara Hatke Zara Bachke Box Office Collection Day 4 Monday Of Vicky Kaushal Sara Ali Khan Film Know Details
Short Title
Zara Hatke Zara Bachke Bo Collection 4 Day: Vicky और Sara की जोड़ी का जादू कायम
Article Type
Language
Hindi
Created by
Updated by
Published by
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
Zara Hatke Zara Bachke
Caption

Zara Hatke Zara Bachke BO Collection: जरा हटके जरा बचके

Date updated
Date published
Home Title

Zara Hatke Zara Bachke Bo Collection 4 Day: Vicky और Sara की जोड़ी का जादू कायम, फिल्म ने अभी तक कमाए इतने करोड़