सिद्धार्थ मल्होत्रा(Sidharth Malhotra), राशि खन्ना(Raashii Khanna) और दिशा पटानी(Disha Patani) स्टारर फिल्म योद्धा(Yodha) 15 मार्च को सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी. फिल्म रिलीज के बाद से बॉक्स ऑफिस पर छाई हुई है. योद्धा दर्शकों को काफी पसंद आ रही है. फिल्म को अभी तक अच्छा रिस्पॉन्स मिल रहा है. बॉक्स ऑफिस पर मूवी की शुरुआत हालांकि धीमी थी, लेकिन वीकेंड पर योद्धा ने बड़ी छलांग लगाई है. वहीं, फिल्म को रिलीज हुए तीन दिन बीत चुके हैं, तो चलिए जानते हैं रविवार के दिन योद्धा ने कितना कलेक्शन किया है.
योद्धा ने अपने ओपनिंग डे पर 4.1 करोड़ का कलेक्शन किया था. वहीं, रिलीज के दूसरे दिन फिल्म ने कुल 5.75 करोड़ की कमाई की थी. तीसरे दिन के आंकड़ों पर नजर डालें तो सैकनिल्क की रिपोर्ट के मुताबिक फिल्म ने 7 करोड़ का शानदार कलेक्शन किया है. फिल्म ने संडे के दिन जबरदस्त छलांग लगाई है. वहीं, तीन दिनों में योद्धा का घरेलू कलेक्शन 16.85 करोड़ हो गया है.
ये भी पढ़ें- Yodha Box Office: वीकें का मिला सिद्धार्थ मल्होत्रा की फिल्म को फायदा, दूसरे दिन कर डाली शानदार कमाई
ऐसी है योद्धा की कहानी
बता दें कि सिद्धार्थ मल्होत्रा इस फिल्म में आर्मी ऑफिसर के रोल में नजर आए हैं. वहीं राशि खन्ना ने आईपीएस अधिकारी का किरदार निभाया है. मूवी प्लेन हाईजैक के बारे में है. इस फिल्म में दिखाया जाता है कि सिद्धार्थ प्लेन में हाईजैक लोगों को बचाने की कोशिश करते हैं और आतंकवादियों से भिड़ते हैं.
ये भी पढ़ें- रिलीज के दूसरे दिन Yodha के मेकर्स ने किया बड़ा ऐलान, Sidharth Malhotra की फिल्म पर फैंस को मिला बड़ा तोहफा
फिल्म बस्तर द नक्सल को नहीं मिल रहे दर्शक
सिद्धार्थ मल्होत्रा की इस फिल्म के साथ अदा शर्मा की बस्तर द नक्सल स्टोरी भी रिलीज हुई थी. इस फिल्म को दर्शक का कुछ खास अच्छा रिस्पॉन्स नहीं मिल रहा है. साथ ही बस्तर रिलीज के बाद तीन दिनों में महज 2 करोड़ ही कमा पाई है.
DNA हिंदी अब APP में आ चुका है. एप को अपने फोन पर लोड करने के लिए यहां क्लिक करें.
देश-दुनिया की Latest News, ख़बरों के पीछे का सच, जानकारी और अलग नज़रिया. अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम और वॉट्सऐप पर.
- Log in to post comments
Yodha Box Office: संडे को योद्धा ने लगाई बड़ी छलांग, तीसरे दिन फिल्म ने किया जबरदस्त कलेक्शन