सिद्धार्थ मल्होत्रा(Sidharth Malhotra) की फिल्म योद्धा(Yodha) का दर्शकों को लंबे वक्त से इंतजार था. आखिरकार फिल्म 15 मार्च को सिनेमाघरों में रिलीज हो गई है. इसमें सिद्धार्थ के साथ राशि खन्ना(Raashi Khanna) और दिशा पाटनी(Disha Patani) भी नजर आए हैं. मूवी को पहले दिन से दर्शकों का ठीक-ठाक रिस्पॉन्स देखने को मिला है. वहीं, रिलीज को दो दिन बीच चुके हैं, तो चलिए जानते हैं फिल्म ने शनिवार को कितना कलेक्शन किया है. 

एक्शन-थ्रिलर फिल्म योद्धा ने अपने पहले दिन 4.1 करोड़ की ओपनिंग से शुरुआत की थी. मूवी की शुरुआत ठंडी थी. हालांकि शनिवार के दिन सैकनिल्क की रिपोर्ट के मुताबिक फिल्म ने की कमाई में उछाल देखने को मिला है. योद्धा ने दूसरे दिन कुल 5.75 करोड़ का कलेक्शन किया है. मूवी का घरेलू कलेक्शन 9.85 करोड़ हो गया है. रविवार के दिन भी फिल्म के कलेक्शन में बढ़ोतरी की उम्मीद की जा रही है. 

ये भी पढ़ें- Yodha Box Office: शैतान का आंकड़ा नहीं छू पाई Sidharth की फिल्म, ओपनिंग डे पर किया इतना कलेक्शन

बाय वन गेट वन का मिला फायदा

बता दें कि रिलीज के दूसरे ही दिन फिल्म के मेकर्स ने फैंस के लिए एक जबरदस्त ऑफर जारी किया था. शनिवार के लिए मेकर्स ने बाय वन गेट वन टिकट फ्री की घोषणा की थी. जिसके बाद मेकर्स को उसका फायदा भी मिला है और शनिवार को फिल्म की कमाई में उछाल देखा गया है. 

ये भी पढ़ें- Yodha के मेकर्स ने किया बड़ा ऐलान, Sidharth Malhotra की फिल्म पर फैंस को मिला बड़ा तोहफा

बस्तर का बॉक्स ऑफिस पर बुरा हाल

सिद्धार्थ की योद्धा के साथ अदा शर्मा की फिल्म बस्तर द नक्सल भी रिलीज हुई थी. फिल्म छत्तीसगढ़ के बस्तर के माओ पर बनी है. फिल्म सच्ची घटनाओं पर आधारित है. हालांकि अदा शर्मा की फिल्म बॉक्स ऑफिस पर कुछ खास कमाल नहीं दिखा पा रही है. फिल्म अपने दूसरे दिन भी कुछ लाख की कमाई पर सिमट गई है. फिल्म का निर्देशन द केरल स्टोरी के निर्देशक सुदीप्तो सेन ने किया है और इसके निर्माता विपुल शाह हैं.

फिल्म में नजर आए ये अहम कलाकार

वहीं, योद्धा में सिद्धार्थ एक ऑफिसर के रोल में नजर आए हैं और राशि खन्ना एक आईपीएस अधिकारी के किरदार में दिखाई दी हैं. फिल्म का निर्देशन सागर आंब्रे और पुष्कर ओझा के द्वारा किया है. फिल्म में जबरदस्त एक्शन ड्रामा देखने को मिला है. 
 

DNA हिंदी अब APP में आ चुका है. एप को अपने फोन पर लोड करने के लिए यहां क्लिक करें.

देश-दुनिया की Latest News, ख़बरों के पीछे का सच, जानकारी और अलग नज़रिया. अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटरइंस्टाग्राम और वॉट्सऐप पर.

Url Title
Yodha Box Office collection Day 2 Sidharth Malhotra Raashii Khanna Film Earn 5 Crore On Saturday
Short Title
Yodha Box Office Day 2: बाय 1 गेट 1 फ्री टिकट का मिला सिद्धार्थ मल्होत्रा की फिल
Article Type
Language
Hindi
Created by
Updated by
Published by
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
Sidharth Malhotra film Yodha review
Caption

Sidharth Malhotra film Yodha review

Date updated
Date published
Home Title

Yodha Box Office: वीकें का मिला सिद्धार्थ मल्होत्रा की फिल्म को फायदा, दूसरे दिन कर डाली शानदार कमाई

Word Count
442
Author Type
Author