सिद्धार्थ मल्होत्रा( Sidharth Malhotra) की मोस्ट अवेटेड फिल्म योद्धा(Yodha) सिनेमाघरों में रिलीज हो गई है. फिल्म में सिद्धार्थ के साथ रोनित रॉय(Ronit Roy), राशि खन्ना(Rashi Khanna) और दिशा पाटनी(Disha Patani) नजर आई हैं. फिल्म का निर्देशन पुष्कर ओझा(Pushkar Ojha) और सागर अम्ब्रे(Sagar Ambre) ने किया है. फिल्म को लेकर जितनी उम्मीद की जा रही थी, उतना उसका बॉक्स ऑफिस पर प्रदर्शन अच्छा नहीं रहा है.
दरअसल, सैकनिल्क की रिपोर्ट के मुताबिक सागर अम्ब्रे और पुष्कर ओझा निर्देशित इस फिल्म ने अपने ओपनिंग डे पर केवल 4.25 करोड़ का कलेक्शन किया है. योद्धा में सिद्धार्थ मल्होत्रा प्लेन हाईजैक करने वाले आतंकवादियों से भिड़ते हैं. इस दौरान वह ऑफ ड्यूटी पर थे. फिल्म में सिद्धार्थ एक ऑफिसर के रोल में नजर आए हैं. वहीं, इसमें दिखाया गया है कि जब इंजन काम करना बंद कर देता है, तब एक्टर अपहरणकर्ता को हराने और एरोप्लेन में बैठे यात्रियों को सुरक्षित रखने की प्लानिंग करते हैं. फिल्म एक्शन से भरपूर है.
ये भी पढ़ें- Yodha Review: Sidharth Malhotra की फिल्म को देखने का बना रहे प्लान, तो पहले यहां पढ़ें लोगों का रिएक्शन
शैतान का आंकड़ा नहीं छू पाई योद्धा
आपको बता दें कि सिद्धार्थ मल्होत्रा लंबे वक्त से हिट फिल्में नहीं दे पाए हैं. उन्हें योद्धा से काफी उम्मीदें हैं. वहीं, फिल्म के कलेक्शन में वीकेंड पर उछाल की उम्मीद की जा रही है. बता दें कि योद्धा का बजट रिपोर्ट्स के मुताबिक 55 करोड़ बताया जा रहा है. सिद्धार्थ की फिल्म से पहले बॉक्स ऑफिस पर शैतान और आर्टिकल 370 फिल्में छाई हुई हैं. लोग अजय देवगन और आर माधवन की शैतान को काफी पसंद कर रहे हैं. फिल्म ने सैकनिल्क की रिपोर्ट के मुताबिक योद्धा से ज्यादा कमाई की है. शैतान ने अपने 8वें दिन 4.50 करोड़ का कलेक्शन किया है.
ये भी पढ़ें- Yodha Trailer: Sidharth Malhotra की फिल्म का धांसू ट्रेलर रिलीज, एक्शन और स्टंट देख दांतों तले दबा लेंगे उंगली
योद्धा के साथ रिलीज हुई बस्तर द नक्सल
बता दें कि योद्धा के रिलीज के साथ अदा शर्मा स्टारर फिल्म बस्तर द नक्सल स्टोरी ने भी सिनेमाघरों में दस्तक दी है. बस्तक द नक्सल एक पॉलिटिकल ड्रामा फिल्म है. यह फिल्म द केरल स्टोरी की टीम यानी कि अदा शर्मा समेत निर्देशक सुदीप्तो सेन और निर्माता विपुल शाह ने तैयार की है. फिल्म में छत्तीसगढ़ के बस्तर जिले में नक्सली माओवादी विद्रोह को दिखाया गया है. इस फिल्म में अदा शर्मा के अलावा शिल्पा शुक्ला, यशपाल शर्मा, सुब्रत दत्ता और राइमा सेन ने अहम भूमिका अदा की है.
मर्डर मुबारक ने दी ओटीटी पर दस्तक
इसके अलावा 15 मार्च को ओटीटी पर भी कई फिल्में रिलीज हुई हैं. जिसमें से पंकज त्रिपाठी, सारा अली खान, करिश्मा कपूर, विजय वर्मा, डिंपल कपाड़िया, संजय कपूर, टिस्का चोपड़ा और सुहैल नय्यर-स्टारर मिस्ट्री थ्रिलर फिल्म मर्डर मुबारक भी शामिल है. यह फिल्म नेटफ्लिक्स पर रिलीज की गई है. फिल्म का निर्देशन होमा अदजानिया ने किया है, जो इससे पहले बीइंग साइरस, फाइंडिंग फैनी, कॉकटेल और अंग्रेजी मीडियम के लिए जाने जाते हैं.
DNA हिंदी अब APP में आ चुका है. एप को अपने फोन पर लोड करने के लिए यहां क्लिक करें.
देश-दुनिया की Latest News, ख़बरों के पीछे का सच, जानकारी और अलग नज़रिया. अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम और वॉट्सऐप पर.
- Log in to post comments
Yodha Box Office: शैतान का आंकड़ा नहीं छू पाई Sidharth की फिल्म, ओपनिंग डे पर किया इतना कलेक्शन