सिंगर-रैपर यो यो हनी सिंह (Yo Yo Honey Singh) और बादशाह (Badshah) के बीच लंबे वक्त से जुबानी जंग चल रही है. दोनों अक्सर ही एक दूसरे पर कोई न कोई कमेंट करते हुए नजर आते हैं. कई बार दोनों पब्लिकली भी बयान देते हुए नजर आए हैं. जहां बीते दिनों बादशाह ने हनी सिंह अपने विवाद को खत्म करने की बात कही थी. वहीं, अब हनी सिंह ने इस झगड़े को समाप्त न करने पर बयान दिया है. साथ ही उनकी बीमारी का मजाक बनाने को लेकर बादशाह पर अपनी नाराजगी जाहिर की है.
दरअसल, अपनी डॉक्यूमेंट्री फिल्म यो यो हनी सिंह फेमस के प्रमोशन के दौरान उन्होंने अपने और बादशाह के विवाद को लेकर बात की और कभी भविष्य में उनके साथ दोबारा जुड़ने की संभावना पर भी रिएक्ट किया है. इंडिया टुडे के साथ इंटरव्यू के दौरान हनी सिंह ने बादशाह को खूब खरी खोटी सुनाई है. उन्होंने कहा, '' लोग मुझसे अक्सर बादशाह के साथ मेरे विवाद के बारे में पूछते हैं. झगड़ा दो लोगों के बीच तब होता है जब दोनों इसमें शामिल होते हैं, लेकिन 10 साल तक एक आदमी मुझे गालियां देता रहा, मेरे बारे में गाने बनाता रहा, मेरी बीमारी का मजाक उड़ाता रहा और मैंने कभी जवाब नहीं दिया.''
यह भी पढ़ें- Yo Yo Honey Singh Famous Trailer: 'शोहरत से नरक तक सफर किया तय...' हनी सिंह ने खोले राज, मां से लगाई थी ये गुहार
हनी सिंह ने बादशाह पर कही ये बात
हनी सिंह हेल्थ से जुड़ी समस्याओं के कारण 2014-2015 में लोगों से दूर हो गए थे और वह पब्लिकली भी सामने नहीं आते थे और तब से वह अपने बाइपोलर डिसऑर्डर का इलाज करना रहे हैं. उसी के बारे में बात करते हुए उन्होंने कहा, '' इस साल ही मैंने बोलना शुरू किया था और वह भी अपने फैंस के कारण. मेरे फैंस ने मुझे डीएम भेजकर कहा, प्लीज बोलें, यह अब हमारी डिग्निटी के बारे में है. एक आदमी(बादशाह) लगातार आपके बारे में बुरा बोल रहा है. आखिर में उसने माफी मांगी और अपनी गलती स्वीकार की, लेकिन वह उन लोगों में से है जो थूकता है और फिर उसे चाटता है. बस देखो वह फिर से पलट जाएगा.
यह भी पढ़ें- Honey Singh से झगड़े के बाद कैसी हो गई थी Badshah की हालत, रैपर ने किया सालों बाद खुलासा
हनी सिंह संग रिश्ते ठीक करना चाहते हैं बादशाह
बता दें कि इस साल की शुरुआत में देहरादून में एक कॉन्सर्ट के दौरान बादशाह ने कहा था कि वह हनी सिंह के साथ अपना रिश्ता सुधारना चाहते हैं. उन्होंने कहा, '' मेरी लाइफ में एक ऐसा दौर था जब मेरे मन में एक शख्स के लिए बहुत नफरत थी और अब मैं इसे खत्म करना चाहता हूं और उस नफरत को द्वेष को पीछे छोड़ना चाहता हूं और वह हैं हनी सिंह. मैं कुछ गलतफहमी के कारण दुखी थी, लेकिन फिर मुझे एहसास हुआ जब हम साथ थे, जोड़ने वाले बहुत कम थे, तोड़ने वाले बहुत ज्यादा. मैं हर किसी को बताना चाहता हूं कि मैं उस दौर को पीछे छोड़ चुका हूं और मैं उन्हें शुभकामनाएं देता हूं.
ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.
- Log in to post comments
Badshah पर फूटा Honey Singh का गुस्सा, बीमारी का मजाक उड़ाने पर सुनाई खरी-खोटी