भारतीय रैपर, सिंगर और म्यूजिक प्रोड्यूसर हिरदेश सिंह उर्फ यो यो हनी सिंह (Yo Yo Honey Singh) आज किसी की पहचान के मोहताज नहीं है. हनी सिंह अपने गानों के लिए देश भर में फेमस हैं. हालांकि उन्होंने अपने करियर में जितनी शोहरत देखी है, उतनी ही असफलता और विवाद भी झेला है. हनी सिंह की लाइफ किसी फिल्म से कम नहीं है. वहीं, ऑस्कर विनर गुनीत मोंगा ने अपने बैनर सिखाया एंटरटेनमेंट के तहत हनी सिंह पर डॉक्यूमेंट्री ला रही है, जिसका आज मेकर्स ने ट्रेलर रिलीज किया है. इस डॉक्यूमेंट्री का नाम यो यो हनी सिंह फेमस (Yo Yo Honey Singh Famous) है. 

डॉक्यूमेंट्री हनी सिंह की लाइफ से जुड़े कई राज उनकी इस डॉक्यूमेंट्री में देखने को मिलेंगे. हनी सिंह की जबरदस्त पॉपुलैरिटी से लेकर उनके इंडस्ट्री से अचानक गायब होने और उसके बाद के स्ट्रगल तक की कहानी इस डॉक्यूमेंट्री में देखने को मिलेगी. इसके अलावा इसमें उनसे जुड़े विवादों को लेकर भी कई बातें सामने आएंगी.

यह भी पढ़ें- Badshah की माफी के बाद Yo Yo Honey Singh ने किया रिएक्ट, झगड़े को लेकर कही ये बात

सलमान समेत, परिवार ने हनी सिंह के खोले राज

ट्रेलर में रैपर की पर्सनल और प्रोफेशनल लाइफ के पहले कभी न देखे गए कई पलों को शामिल किया गया है. इसमें सलमान खान समेत हनी सिंह के परिवार, दोस्तों और उनके साथ काम कर चुके कलाकारों के बयान भी शामिल है. इस ट्रेलर में दिखाया गया कि हनी सिंह की मां बताती हैं कि रैपर ने उनसे खुद को बचाने के लिए मदद मांगी थी. इस दौरान हनी सिंह ने बताया कि उन्होंने शोहरत के बाद वाकई में नरक देखा है.

यह भी पढ़ें- Honey Singh से झगड़े के बाद कैसी हो गई थी Badshah की हालत, रैपर ने किया सालों बाद खुलासा

हनी सिंह ने डॉक्यूमेंट्री को लेकर कही ये बात

अपनी डॉक्यूमेंट्री फिल्म के बारे में बात करते हुए हनी सिंह ने कहा, '' सालों से मीडिया में मेरे बारे में अनगिनत अटकलें लगाई गई हैं और मैंने कभी भी कहानी का अपना पक्ष नहीं बताया है.इस डॉक्यूमेंट्री के जरिए मेरी कहानी बताने का सही मौका है. मेरे फैंस हमेशा मेरे साथ खड़े रहे हैं, यहां तक कि मेरी गैरमौजूदगी में भी और इसके लिए मैं हमेशा आभारी हूं. नेटफ्लिक्स पर यह डॉक्यू फिल्म स्पॉटलाइट से परे जाकर मेरे असली रूप, उतार चढ़ाव और मेरे बीच की हर चीज को सामने लाएगी. मैं आखिर में अपनी जर्नी को दुनिया के सामने शेयर करने के लिए एक्साइटेड हूं. बता दें कि यो यो हनी सिंह फेमस डॉक्यूमेंट्री नेटफ्लिक्स पर 20 दिसंबर को रिलीज होगी. 

ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगलफेसबुकxइंस्टाग्रामयूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.

Url Title
Yo Yo Honey Singh Famous Trailer Honey Singh Salman Khan reveals Rapper rise and fall in industry In Netflix Documentary
Short Title
Yo Yo Honey Singh Famous Trailer: 'शोहरत से नरक तक सफर किया तय...' हनी सिंह ने ख
Article Type
Language
Hindi
Created by
Updated by
Published by
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
Yo yo Honey Singh Famous
Caption

Yo yo Honey Singh Famous

Date updated
Date published
Home Title

Yo Yo Honey Singh Famous Trailer: 'शोहरत से नरक तक सफर किया तय...' हनी सिंह ने खोले राज, मां से लगाई थी ये गुहार

Word Count
458
Author Type
Author