डीएनए हिंदी: फिल्म निर्माता एकता कपूर (Ekta Kapoor) की मुश्किलें कम होने का नाम नहीं ले रही हैं. गिरफ्तारी का वारंट जारी होने के बाद अब एकता का एक पुराना वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है जिसे देख लोगों ने एक बार फिर उन्हें निशाने पर ले लिया है. वीडियो देखने के बाद सोशल मीडिया यूजर्स फिल्म निर्माता को जमकर खरी खोटी सुना रहे हैं. आइए जानते हैं क्या है पूरा मामला-
ये वीडियो किसी मंदिर के बाहर का है. यहां एकता गरीबों को फल बांटती नजर आ रही हैं. यह सुनकर आपके मन में भी ख्याल आया होगा कि इसमें गलत क्या है? गरीबों की मदद करने के लिए उन्हें ट्रोल क्यों किया जा रहा है? अब इसका जवाब तो आपको वीडियो देखने के बाद ही मिल पाएगा.
यहां देखें वीडियो-
After British only Bollywood celebrities or HIGH-class people feels untouchability to LOW-class people.
— Anveshka Das (@AnveshkaD) September 29, 2022
Ironically these high-class rich people are billionaires from money of low & middle class #EktaKapoor #BoycottBollywood #Udhampur #Tabu Didi pic.twitter.com/stRpSgbxl4
यह भी पढ़ें- Rashmika Mandanna Oops Moment: छोटी ड्रेस को बार-बार खींचती दिखीं एक्ट्रेस, Video में दिखी घबराहट
दरअसल, एकता फल बांटने के लिए नहीं बल्कि ऐसा करने के अपने तरीके को लेकर ट्रोल हो रही हैं. वीडियो में आप देख सकते हैं कि कैसे एकता काफी दूर से ही फलों को फेंक कर लोगों को भेंट दे रही हैं. उनका यही तरीका लोगों को रास नहीं आया. नेटिजन्स का कहना है कि कोई उनके हाथ को छू ना ले, इसलिए वे दूर से फेंक कर ही फलों को दान करने का दिखावा कर रही हैं.
फिर ट्रोलर्स के निशाने पर आईं एकता
सोशल मीडिया पर वायरल यह वीडियो @AnveshkaD नाम की यूजर द्वारा ट्विटर पर शेयर किया गया है. वीडियो देखने के बाद लोगों का गुस्सा तो मानों सातवें आसमान पर चढ़ गया है. यूजर्स फिल्म निर्माता को खूब खरी खोटी सुना रहे हैं. नेटिजन्स का कहना है कि ब्रिटिशर्स के बाद केवल बॉलीवुड सेलेब और हाई-क्लास लोग ही हैं जो गरीबों को अछूत समझते हैं तो वहीं, एक अन्य यूजर ने लिखा, 'ये काफी शर्मनाक है. लोग जानवरों के साथ भी इस तरह का व्यवहार नहीं करते हैं.'
यह भी पढ़ें- Rashmika Mandanna ने इस वजह से रखा बॉलीवुड में कदम, किया खुलासा
आपको बता दें कि हाल ही में एकता अपनी वेब सीरीज 'XXX' सीजन 2 को लेकर सुर्खियों में आईं थी. वेब सीरीज में कई आपत्तिजनक सीन्स दिखाए गए. इन्हीं सीन्स में से एक को लेकर एकता कपूर और उनकी मां शोभा कपूर के खिलाफ गिरफ्तारी का वारंट जारी किया गया है.
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.
- Log in to post comments
XXX Web Series के बाद अब इस वजह से ट्रोल हुईं Ekta Kapoor, लोग बोले- ऐसे तो जानवर...