डीएनए हिंदी: विवेक अग्निहोत्री (Vivek Agnihotri) की फिल्म 'द कश्मीर फाइल्स' (The Kashmir Files) को 'घिनौना प्रोपेगेंडा' बताने वाले इजराइली फिल्ममेकर (Israeli Filmmaker) नादव लापिड (Nadav Lapid) के खिलाफ लोगों की नाराजगी बढ़ती जा रही है. इस मामले पर बवाल होने के बाद इजराइल के राजदूत ने इसे शर्मनाक बताते हुए माफी मांग ली है लेकिन अभी तक नादव की ओर से कोई प्रतिक्रिया नहीं आई है. इस बीच अब नादव के खिलाफ शिकायत भी दर्ज हो गई है. मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो ये पहली बार नहीं है जब नादव विवादित बयान देते दिखें हैं वो इससे पहले भी कुछ ऐसे ही कारनामे कर चुके हैं.

दर्ज हो गई शिकायत

विवेक अग्निहोत्री समेत कई बॉलीवुड स्टार्स तो नादव के खिलाफ एकजुट होते तो नजर आ ही चुके हैं, लेकिन इसके साथ ही भारत में इजराइल के राजदूत नाओर गिलोन (Naor Gilon) ने भी नादव की निंदा करते हुए कहा है कि उन्हें शर्म आनी चाहिए. इन सबके बीच हाल ही में दिल्ली के रहने वाले विनीत जिंदल नाम के वकील ने इजराइली फिल्ममेकर के खिलाफ शिकायत भी दर्ज करवा दी है.

ये भी पढ़ें- ऐसा क्या हुआ IFFI में कि The Kashmir Files की चर्चा हर तरफ होने लगी, जानिये पूरा मामला

कौन हैं नदाव लैपिड?

नदाव लैपिड एक जाने-माने इजराइली फिल्ममेकर हैं वो कई प्रोजेक्ट्स में बतौर डायरेक्टर और स्क्रीन राइटर भी काम कर चुके है. 47 वर्षीय नदाव का जन्म 1975 में TEL-Aviv में हुआ था और उनके पिता  Haim Lapid भी एक राइटर थे. नदाव, फिल्मों में आने से पहले इजराइल की सेना का हिस्सा रह चुके हैं. 2005 में 'रोड' टाइटल से उनकी पहली फिल्म रिलीज हुई थी.

ये भी पढ़ें- The Kashmir Files: इजरायली डायरेक्टर पर भड़के Vivek Agnihotri, 'घिनौना प्रोपेगेंडा' वाले बयान पर घेरा

नदाव लैपिड सबसे चर्चित फिल्मों की बात करें तो इस लिस्ट में 2011 आई 'पुलिसमैन', 2014 में आई 'द किंडरगार्टन टीचर और 2019 में आई 'सिनोनिम्स' जैसी फिल्में शामिल हैं. 'सिनोनिम्स' के लिए लैपिड को 69वें बर्लिन इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल में गोल्डन बीयर अवॉर्ड से नवाजा जा चुका है.

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर.

Url Title
who is nadav lapid who called vivek agnihotri film the kashmir files vulgar propaganda
Short Title
कौन हैं The Kashmir Files पर कमेंट करने वाले Nadav Lapid, जिनकी वजह से 'इजराइल ह
Article Type
Language
Hindi
Created by
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
Who Is Israeli Filmmaker Nadav Lapid
Caption

Who Is Israeli Filmmaker Nadav Lapid: कौन हैं नादव लापिड

Date updated
Date published
Home Title

कौन हैं The Kashmir Files पर कमेंट करने वाले Nadav Lapid, जिनकी वजह से 'इजराइल हुआ शर्मसार'