कृति सेनन (Kriti Sanon) इन दिनों अपनी प्रोफेशनल लाइफ से ज्यादा पर्सनल लाइफ को लेकर चर्चा में बनी हुई हैं. दरअसल, ऐसी अटकलें लगाई जा रही हैं कि एक्ट्रेस बिजनेसमैन कबीर बहिया मको डेट कर रही हैं. क्योंकि दोनों कई बार कृति को कबीर के साथ देखा गया है. बीते दिनों दोनों की कई तस्वीरें भी सोशल मीडिया पर वायरल हुई हैं. वहीं, हाल ही में एक बार फिर से दोनों को साथ देखा गया है और इस दौरान कबीर पपराजी से अपना चेहरा छुपाते हुए नजर आए हैं.
दरअसल, इंस्टाग्राम विरल भियानी ने एक वीडियो शेयर किया है. इस वीडियो में कृति अपनी कार की ओर बढ़ती हुई नजर आ रही हैं और कबीर उनके पीछे चल रहे हैं. कृति इस दौरान डेनिम ड्रेस पहने हुए हैं, जिसमें वह सुंदर दिख रही हैं. दूसरी ओर कबीर ने व्हाइट टी-शर्ट और ब्राउन कलर की हुडी और डेनिम जींस पहना है. वह अपने कैजुअल लुक में काफी शानदार लग रहे हैं. इस दौरान कबीर बहिया अपना चेहरा छुपाते हुए नजर आ रहे हैं.
इस क्लिप पर यूजर्स रिएक्शन देते हुए नजर आए हैं. एक यूजर ने लिखा, '' ऐसे मुंह छुपाते हैं, जैसे रेड पड़ी हो. दूसरे यूजर ने लिखा, '' जो भी हो लेकिन बहुत स्मार्ट हैं.
यह भी पढ़ें- 'क्या हम आजाद हैं, आजादी के 78वें साल पर Kriti Sanon ने उठाए सवाल, Kolkata Rape Case पर कही ये बात
कौन हैं कबीर बहिया
आपको बता दें कि कबीर बहिया वर्ल्डवाइड एविएशन एंड टूरिज्म लिमिटेड के मैनेजिंग डायरेक्टर और फाउंडर हैं. एक कंपनी जिसे उन्होंने 2020 में स्थापित किया था, जो एयरलाइन रिप्रेजेंटेशन सर्विसेज में स्पेशलाइज हैं. एक धनी परिवार से आने वाले उनके पिता कुलजिंदर बहिया, यूके स्थित एक प्रमुख ट्रैवल एजेंसी साउथहॉल ट्रैवल के मालिक हैं. बहिया परिवार की कुल संपत्ति 4000 करोड़ रुपये बताई जाती है. कबीर के क्रिकेट जगत में एमएस धोनी और हार्दिक पांड्या से अच्छी दोस्ती है. कई ऑनलाइन सोर्स के मुताबिक वह कथित तौर पर एमएस धोनी की पत्नी साक्षी धोनी से भी संबंधित हैं.
इस बीच कृति और कबीर को लेकर अफवाहें चल रही हैं, कि दोनों एक दूसरे को डेट कर रहे हैं. हालांकि दोनों में से किसी ने भी अपने रिश्ते की पुष्टि नहीं की है. बीते दिनों दोनों ग्रीस में छुट्टियां मनाते हुए और एमएस धोनी और उनकी पत्नी के साथ क्रिसमस मनाते हुए फोटो सोशल मीडिया पर वायरल हुई थी.
यह भी पढ़ें- Kriti Sanon ने अवॉर्ड शोज का उड़ाया मजाक, कह डाली बड़ी बात
इस फिल्म में नजर आएंगी कृति
काम को लेकर बात करें तो कृति आखिरी बार शाहिद कपूर के साथ फिल्म तेरी बातों में ऐसा उलझा जिया में नजर आईं थी. जिसके बाद वह अपनी डायरेक्शन फिल्म दो पत्ती में भी दिखाई दीं थी, जो कि घरेलू हिंसा पर बनी है. इसके बाद वह जल्द ही आनंद एल राय की मूवी तेरे इश्क में धनुष के साथ दिखाई देंगी
ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से जुड़ें.
- Log in to post comments

Kriti Sanon, Kabir Bahia
कौन हैं Kriti Sanon के रूमर्ड बॉयफ्रेंड Kabir Bahia, जिन्होंने पपराजी से छुपाया अपना चेहरा