जब जब बॉलीवुड में ग्रैंड होली सेलीब्रेशन की बात आती है तो कपूर खानदान की RK Studio में मनाई जाने वाली खास होली को जरूर याद किया जाता है. उस दौरान ये इंडस्ट्री कr सबसे बड़ी पार्टी में गिनी जाती थी जिसमें लगभग सभी बड़े सेलेब्रिटीज शामिल होते थे. राज कपूर के निधन के बाद उनके आरके स्टूडियो का वो होली का त्योहार बंद हो चुका है फिर भी आज भी उसे याद किया जाता है. इसी बीच होली के त्योहार के दौरान रणधीर कपूर का एक पुराना इंटरव्यू वायरल हो रहा है जिसमें उन्होंने इस पार्टी को लेकर बात की है.

रणधीर कपूर जब कुछ सालों पहले कपिल शर्मा के शो में आए थे तो उन्होंने आरके स्टूडियो वाली होली को लेकर भी बात की. कपिल शर्मा ने जब उनसे उन पुराने दिनों के बारे में पूछा जब दिग्गज स्टार्स होली पार्टियों में शामिल होते थे.कपिल शर्मा ने पूछा 'होली पार्टियों के दौरान कौन सा सितारा गाने बजाने और डांस करने का शौकीन होगा?' इस पर रणधीर ने कहा 'राज कपूर साहब, शमी अंकल, शशि अंकल, सितारा देवी जी आती थीं. फिर रंगों के साथ यह नई पीढ़ी आई, लोगों को मुश्किल से पहचाना जा सकेगा.'

रणधीर ने कहा, 'लोग एक-दूसरे को चिढ़ाने लगे. लड़कियों ने भी आना बंद कर दिया क्योंकि उन्हें अपने नाखून और बाल ठीक करने के लिए ब्यूटी पार्लर जाना पड़ता. नई पीढ़ी की सभी लड़कियों ने आना बंद कर दिया और मुझे और ऋषि को यह पसंद नहीं आया. हमने भी आनंद लेना बंद कर दिया.'

ये भी पढ़ें: Rk Studio हो या Shah Rukh Khan का मन्नत, इन सितारों के घर पर होली में लगता था जमघट, इस वजह से बंद हुआ जश्न

आरके स्टूडियो की इस होली पार्टी में नरगिस, वैजयंती माला, हेमा मालिनी, धर्मेन्द्र, मनोज कुमार, राजेंद्र कुमार, जितेंद्र, दारा सिंह, राकेश रोशन, प्राण, प्रेमनाथ, मिथुन, राजेश खन्ना, अमिताभ बच्चन, अनिल कपूर, शत्रुघ्न सिन्हा, राखी, रेखा, श्रीदेवी, जीनत अमान जैसे तमाम कलाकार आया करते थे.

अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगलफेसबुकxइंस्टाग्रामयूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.

Url Title
When Randhir Kapoor rishi kapoor Confession raj kapoor RK Studios Holi Parties said Ladkio Ne Ana Band Kar Diya
Short Title
Raj Kapoor की होली पार्टी में बेटे रणधीर और ऋषि ने जाना कर दिया था बंद,
Article Type
Language
Hindi
Created by
Updated by
Published by
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
Randhir Kapoor
Caption

Randhir Kapoor

Date updated
Date published
Home Title

Raj Kapoor की होली पार्टी में बेटे रणधीर और ऋषि ने जाना कर दिया था बंद, कभी कही थी ऐसी बात

Word Count
345
Author Type
Author