डीएनए हिंदी: अक्षय कुमार(Akshay Kumar) आज अपना 56वां जन्मदिन मना रहे हैं और एक्टर ने अपने बर्थडे के मौके पर फैंस को एक शान तोहफा दिया है. दरअसल, वेलकम फ्रैंचाइजी की फिल्म वेलकम टू द जंगल(Welcome To The Jungle) के साथ उसके थर्ड पार्ट की ऑफिशियल घोषणा की है. इसके साथ ही फिल्म की रिलीज डेट और इसमें काम करने वाले कलाकारों को लेकर भी जानकारी सामने आई है. फिल्म का हाल ही प्रोमो रिलीज किया गया है. बता दें कि फिल्म 20 दिसंबर 2024 को अगले साल रिलीज की जाएगी. 

वेलकम टू द जंगल में एक मल्टीस्टारर फिल्म है. जिसमें अक्षय कुमार के अलावा संजय दत्त, सुनील शेट्टी, अरशद वारसी, परेश रावल, जॉनी लीवर, राजपाल यादव, तुषार कपूर, श्रेयस तलपड़े, कृष्णा अभिषेक, कीकू शारदा, दलेर मेहंदी, मीका सिंह, राहुल देव, मुकेश तिवारी, शारिब हाशमी हैं. इसके साथ ही इनामुलहक, जाकिर हुसैन, यशपाल शर्मा, रवीना टंडन, लारा दत्ता, जैकलीन फर्नांडीज, दिशा पटानी और वृही कोडवारा भी इस फिल्म का हिस्सा है. 

बेहद मजेदार है वेलकम 3 का प्रोमो

जियो स्टूडियोज के द्वारा रिलीज किया गया वेलकम का प्रोमो काफी मजेदार है. इस दौरान फिल्म के सभी कलाकार आर्मी की यूनिफॉर्म पहने हुए नजर आ रहे हैं. इसके साथ ही सभी मिलकर गाते गुनगुनाते हुए दिखाई दे रहे हैं. सभी कलाकार वेलकम सॉन्ग गा रहे हैं. वहीं, आखिर में दिखाया गया है कि दिशा एक्साइटेड होकर अक्षय कुमार के हाथ से बॉम्ब का की सील खोल देती है, जिससे वह फूट जाता है. 

ये भी पढ़ें- Bade Miyan Chote Miyan: अक्षय कुमार की फिल्म के मेकअप आर्टिस्ट पर तेंदुए ने किया जानलेवा हमला, प्रोडक्शन हाउस उठाएगा खर्चा

फैंस ने दिया जबरदस्त रिस्पॉन्स

वहीं फैस का भी इस प्रोमो को काफी अच्छा रिस्पॉन्स मिल रहा है. एक यूजर ने लिखा- अक्षय कुमार, परेश रावल, सुनील शेट्टी, मानों सपना सच होने जैसा. वहीं, अन्य ने लिखा- अक्षय कुमार और रवीना टंडन को लंबे समय के बाद सिनेमा में एक साथ देखना काफी शानदार होगा. वहीं, एक और यूजर ने लिखा- यह फिल्म सभी रिकॉर्ड्स तोड़ देगी.

ये भी पढ़ें- जन्मदिन पर Akshay Kumar ने लिया महाकाल का आशीर्वाद, परिवार संग किए भगवान भोलेनाथ के दर्शन

अहमद खान करेंगे निर्देशन

बता दें कि आने वाली यह कॉमेडी फिल्म जियो स्टूडियोज और फिरोज ए नाडियाडवाला के द्वारा निर्मित की गई है. वहीं, इसका निर्देशन अहमद खान द्वारा किया गया है. उन्होंने इससे पहले लकीर, फुल एंड फाइनल, बागी 2, बागी 3 और हीरोपंती जैसी फिल्में तैयार की हैं. 

वेलकम 3 से पहले ये फिल्म हो चुकी हैं रिलीज

आपको बता दें कि साल 2007 में आई फिल्म वेलकम और साल 2015 में आई वेलकम 2 का निर्देशन अनीस बज्मी ने किया था. जिसमें से पहली फिल्म काफी शानदार रही थी. वहीं दूसरी फिल्म में अक्षय कुमार के स्थान पर जॉन अब्राहम को कास्ट किया गया था. फिल्म हालांकि बॉक्स ऑफिस पर कुछ खास कमाल नहीं दिखा पाई थी. 

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर.

Url Title
Welcome To The Jungle Promo out Akshay Kumar Raveena Tandon Paresh Rawal Suniel Shetty Film Welcome 3 Update
Short Title
फैंस को बर्थडे पर Akshay Kumar ने दिया सरप्राइज, Welcome 3 का प्रोमो हुआ रिलीज
Article Type
Language
Hindi
Created by
Updated by
Published by
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
Welcome To The Jungle
Caption

Welcome To The Jungle

Date updated
Date published
Home Title

बर्थडे पर Akshay Kumar की फिल्म Welcome 3 का प्रोमो हुआ आउट, सामने आई रिलीज डेट

Word Count
501