बॉलीवुड में हर साल अलग अलग जोनर की फिल्में रिलीज होती हैं. वहीं, बॉलीवुड में कई बेहतरीन मर्डर मिस्ट्री फिल्मों बनी हैं. मर्डर मिस्ट्री फिल्में अक्सर ही दर्शकों की पहली पसंद बनी रही है. तो आज हम बॉलीवुड की उन्ही शानदार फिल्मों पर नजर डालेंगे, जिन्हें आप ओटीटी प्लेटफॉर्म पर देख सकते हैं.

'गुप्त'

1997 में रिलीज हुई फिल्म 'गुप्त' राजीव राय ने किया था. फिल्म में बॉबी देओल, काजोल और मनीषा कोइराला अहम रोल में नजर आए थे. यह एक बेहतरीन मर्डर मिस्ट्री फिल्म है, जो कि साहिल नाम के शख्स के बारे में है, जिसका किरदार बॉबी देओल ने निभाया है. साहिल पर अपने सौतेले पिता की हत्या का आरोप लगता है. लेकिन इसकी कहानी में एक बड़ा ट्विस्ट है. इस फिल्म को आप ओटीटी प्लेटफॉर्म अमेजॉन प्राइम वीडियो पर देख सकते हैं.

Gupt

तलाश

लिस्ट में 2012 की फिल्म 'तलाश' भी शामिल है. इस फिल्म का निर्देशन रीमा कागती ने किया है. इसमें आमिर खान, करीना कपूर और रानी मुखर्जी नजर आई हैं. फिल्म में आमिर ने पुलिस ऑफिसर का रोल किया है और वह इस मूवी में एक एक्टर की रहस्यमयी मौत के केस को सुलझाते हुए नजर आते हैं. फिल्म को आप नेटफ्लिक्स पर देख सकते हैं.

Talaash

जाने जान

2023 की बेहतरीन मर्डर मिस्ट्री 'जाने जान' का डायरेक्शन सुजॉय घोष ने किया है. फिल्म में करीना कपूर, विजय वर्मा और जयदीप अहलावत नजर आए है. फिल्म की कहानी एक महिला के बारे में है, जो गलती है अपने पति का मर्डर कर देती है और इसे छिपाने में उसका पड़ोसी मदद करता है. इस फिल्म को आप नेटफ्लिक्स पर देख सकते हैं.

Jaane Jaan

तलवार

जिओ हॉटस्टार पर मौजूद 2015 की फिल्म 'तलवार' एक रियल लाइफ स्टोरी पर आधारित है. यह फिल्म नोएडा के आरुषि हेमराज हत्याकांड पर बनी है. फिल्म में इरफान खान, कोंकणा सेन, तबू अहम रोल में नजर आई हैं. फिल्म का निर्देशन मेघना गुलजार ने किया है.

Talvar

रात अकेली है

2020 की फिल्म 'रात अकेली है' का निर्देशन हनी त्रेहान ने किया है. फिल्म नवविवाहित जोड़े की हत्या की जांच के बारे में है. इस फिल्म में नवाजुद्दीन सिद्दीकी पुलिस ऑफिसर के रोल में नजर आए हैं, जो कि केस सुलझाते हैं. इसे आप नेटफ्लिक्स पर देख सकते हैं.

Raat Akeli Hai

अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगलफेसबुकxइंस्टाग्रामयूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.

Url Title
watch 5 Best Murder Mystery Movies On Ott Talaash Jaane Jaan Raat Akeli hai Gupt Talvar Netflix Amazon Prime Video Jiohotstar
Short Title
Best Murder Mystery Movies: Drishyam जैसी मर्डर मिस्ट्री भी लगेगी फेल जब सस्पेंस
Article Type
Language
Hindi
Created by
Updated by
Published by
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
Jaane Jaan
Caption

Jaane Jaan

Date updated
Date published
Home Title

Best Murder Mystery Movies: Drishyam जैसी मर्डर मिस्ट्री भी लगेगी फेल, जब देखेंगे ये सस्पेंस-थ्रिलर वाली मूवीज

Word Count
386
Author Type
Author