बॉलीवुड एक्ट्रेस वामिका गब्बी (Wamiqa Gabbi) इन दिनों सोशल मीडिया पर चर्चा में बनी हुई हैं. हाल ही में रिलीज हुई वरुण धवन की फिल्म 'बेबी जॉन' में वामिका लीड रोल में नजर आई थीं. इस फिल्म के प्रमोशन के दौरान उनकी एक तस्वीर वायरल हुई, जिसमें उनकी आंखें ऐश्वर्या राय बच्चन जैसी बताई गईं. वामिका गब्बी का अब एक वीडियो सामने आया है. जिसमें वह एक बंदर के साथ नजर आ रही हैं.
वीडियो में देखा जा सकता है कि वामिका गब्बी एक बंदर के बच्चे को बिस्किट खिलाती नजर आ रही हैं. वह अपने हाथ से बंदर को बिस्किट खिला रही हैं. वामिका का सुरक्षा गार्ड और क्रू के लोग पीछे खड़े हैं. एक्ट्रेस क्यूट अंदाज में बंदर से पूछती हैं और चाहिए क्या?
बंदर को खोद में बैठाकर हंसने लगीं वामिका
यह सुनकर बंदर का बच्चा खुशी से उछल पड़ता है. वह वामिका गब्बी की गोद में जा बैठता है. यह देखकर एक बार तो एक्ट्रेस थोड़ा सहमती है, लेकिन गोद में बैठकर जब बंदर बिस्कुट खाने लगता है तो वह खुशी से हंसने लगती है.
वामिका का यह वीडियो लोगों को खूब पसंद आ रहा है. खबर लिखे जाने तक इस वीडियो को 1.72 लाख से ज्यादा लाइक्स मिल चुके हैं. यूजर्स जमकर शेयर और कमेंट कर रहे हैं. वामिका बब्बी पंजाबी, तमिल, तेलुगु और मलयालम समेत कई भाषाओं में फिल्में कर चुकी हैं. उन्होंने पंजाबी में दिलजीत दोसांझ कई फिल्मों में काम किया है.
खबर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.
- Log in to post comments

Wamiqa Gabbi
इस एक्ट्रेस की खूबसूरती पर फिदा हुआ बंदर, बिस्कुट छोड़ जा बैठा गोद में, देखें VIDEO