बेबी जॉन (Baby John) का पहला गाना नैन मटक्का (Nain Matakka) जिसमें वरुण धवन (Varun Dhawan) और कीर्ति सुरेश (Keerthy Suresh) नजर आए हैं, वो हाल ही में रिलीज हुआ है, जो कि सोशल मीडिया पर खूब पसंद किया जा रहा है. दिलजीत दोसांझ, धी के गाए इस गाने को दर्शक और सेलेब्स खूब पसंद कर रहे हैं और जमकर इस गाने पर डांस करते हुए रील्स भी बना रहे हैं. वहीं, अब इस गाने पर तमन्ना भाटिया (Tamannaah Bhatia) और वामिका गब्बी (Wamiqa Gabbi) जमकर डांस करते हुए दिखी हैं.
दरअसल, वामिका गब्बी बेबी जॉन फिल्म में नजर आने वाली हैं. उन्होंने अपने इंस्टाग्राम पर तमन्ना भाटिया के साथ ट्रैक पर डांस करते हुए एक रील शेयर की है. वीडियो के आखिर में दोनों हसीनाएं गाने के हुक-स्टेप्स करते हुए और एक दूसरे को गले लगाते हुए नजर आ रही हैं. वरुण धवन ने इस वीडियो को लाइक किया है और कीर्ति सुरेश ने कमेंट करते हुए लिखा- वाह, मुझे यह कॉम्बो बहुत पसंद है. वहीं, यूजर्स ने भी इस वीडियो पर जमकर प्यार लुटाया.
यह भी पढ़ें- Keerthy Suresh ने आखिरकार कन्फर्म किया अपना रिश्ता, बॉयफ्रेंड संग शेयर की पहली फोटो
तमिल फिल्म की रीमेक है बेबी जॉन
बेबी जॉन 2016 की तमिल ब्लॉकबस्टर फिल्म थेरी की ऑफिशियल रीमेक है, जिसमें विजय सेतुपति, सामंथा रूथ प्रभु और एमी जैक्सन अहम रोल में नजर आई थीं. थेरी के निर्देशक एटली और उनकी पत्नी प्रिया एटली ने अपने बैनर ए फॉर एप्पल स्टूडियोज के साथ बेबी जॉन का को-प्रोडक्शन किया है. मुराद खेतानी का सिने1 स्टूडियो और ज्योति देशपांडे का जियो स्टूडियो अन्य दो प्रोडक्शन हाउस है, जो फिल्म का समर्थन कर रहे हैं. कैलिस ने आने वाली हिंदी फिल्म का निर्देशन किया है.
यह भी पढ़ें- Baby John Teaser: ‘हाथी की नाक में दम करेगी ये चीटी’, एक्शन अवतार में दिखे Varun Dhawan, सुपर विलेन बने Jackie Shroff
इस दिन रिलीज होगी बेबी जॉन
वरुण धवन, वामिका गब्बी और कीर्ति सुरेश स्टारर फिल्म बेबी जॉन क्रिसमस के मौके पर 25 दिसंबर को सिनेमाघरों में रिलीज होगी. इस फिल्म की टक्कर नाना पाटेकर की वनवास और मुफासा द लायन किंग से होगी, जो सिनेमाघरों में पांच दिन पहले 20 दिसंबर को रिलीज होगी. बता दें कि बेबी जॉन पहले 31 मई को रिलीज होने वाली थी, लेकिन वीएफएक्स के कारण इसे पोस्टपोन किया गया.
ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.
- Log in to post comments
Wamiqa Gabbi संग Tamannaah Bhatia ने किया 'नैन मटक्का', Baby John के गाने पर जमकर थिरकीं हसीनाएं