विवेक ओबेरॉय (Vivek Oberoi) की बॉलीवुड इंडस्ट्री में शुरुआत काफी शानदार रही थी. उन्होंने फिल्म कंपनी (Company) से अपने करियर की शुरुआत की थी और उसके लिए उन्हें जमकर तारीफें मिली थी. इस मूवी के बाद उन्होंने रोमांटिक ड्रामा साथिया (Saathiya) में काम किया, जो कि जबरदस्त हिट रही थी और इसके लिए उन्हें फिल्मफेयर अवॉर्ड से नवाजा गया था. हालांकि बॉलीवुड में अच्छी शुरुआत के बाद भी उनकी लाइफ में एक ऐसा वक्त भी आया जब सलमान खान (Salman Khan) संग दुश्मनी के कारण इंडस्ट्री ने उनसे पल्ला झाड़ लिया था और इस दौरान उनकी तीन सुपरस्टार्स ने मदद की थी. 

दरअसल, एनडीटीवी के साथ इंटरव्यू के दौरान विवेक ओबेरॉय ने अपने सबसे मुश्किल दौर के बारे में बात की. विवेक ने बताया कि वो कभी भी इस तरह के शख्स नहीं हैं, जो लोगों से हेल्प मांगने जा सके. एक्टर ने कहा कि उन्होंने कभी अपने पिता से भी ये नहीं कहा कि उन्हें बॉलीवुड में लॉन्च करने के लिए फिल्में तैयार करें तो और किसी से मदद की उम्मीद कैसे करते.एक्टर ने कहा कि इंडस्ट्री में कई ऐसे लोग थे, जिन्होंने उनकी मदद की. विवेक ने बताया कि फिल्म इंडस्ट्री में ऐसे लोग भी रहे हैं, जिन्होंने उन्हें बहुत प्यार दिया, हिम्मत दी और उनका हौसला बढ़ाया. एक्टर ने बताया कि अक्षय कुमार, ऋतिक रोशन और शाहरुख खान जैसे स्टार्स ने हमेशा ही उनकी हिम्मत बढ़ाई है.

यह भी पढ़ें- Aishwarya Rai और सलमान खान को लेकर Vivek Oberoi ने कही ऐसी बात, ब्रेकअप को लेकर दे डाली ये सलाह

वहीं, कम फिल्में मिलने को लेकर एक्टर ने कहा कि वह फिल्मों में हमेशा ही काम करते रहना चाहते हैं, लेकिन अब उनके पास कम काम है. अगर उन्हें आगे चलकर अच्छे रोल्स मिलेंगे तो वह जरूर करना पसंद करेंगे.

यह भी पढ़ें- सलमान से पंगा लेना इस एक्टर को पड़ा भारी, हिट देने के बाद भी बिगड़ गया करियर

आखिरी बार इस सीरीज में दिखे थे विवेक

काम को लेकर बात करें तो विवेक ओबेरॉय को आखिरी बार रोहित शेट्टी की ओटीटी वेब सीरीज इंडियन पुलिस फोर्स में नजर आए थे. इसमें उन्होंने एक पुलिस ऑफिसर का रोल किया था. विवेक के साथ इस सीरीज में सिद्धार्थ मल्होत्रा भी दिखे थे.

ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगलफेसबुकxइंस्टाग्रामयूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.

Url Title
Vivek Oberoi reveals Three Superstar Akshay Kumar Hrithik Roshan Shah Rukh Khan Helped Him at His Tough Time In Film Industry
Short Title
Vivek Oberoi से जब इंडस्ट्री ने झाड़ा था पल्ला, तब इन 3 सुपरस्टार्स ने यूं की थी
Article Type
Language
Hindi
Created by
Updated by
Published by
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
Vivek Oberoi विवेक ओबेरॉय
Caption

Vivek Oberoi विवेक ओबेरॉय

Date updated
Date published
Home Title

Vivek Oberoi से जब इंडस्ट्री ने झाड़ा था पल्ला, तब इन 3 सुपरस्टार्स ने यूं की थी मदद

Word Count
396
Author Type
Author