डीएनए हिंदी: शाहरुख खान(Shah Rukh Khan) की फिल्म जवान(Jawan) 7 सितंबर को सिनेमाघरों में रिलीज हुई है. इस फिल्म को लेकर चारों ओर चर्चा हो रही है और लोगों ने फिल्म की जमकर तारीफ की है. हालांकि द वैक्सीन वॉर(The Vaccine War) फिल्म को लेकर चर्चा में बने निर्देशन Vivek Agnihotri ने भी शाहरुख खान की जवान को लेकर अपने विचार शेयर किए हैं. उन्होंने बादशाह खान की जवान और पठान को सुपरफिशियल बताया है.
दरअसल, हाल ही में सिद्धार्थ कन्नन के साथ इंटरव्यू के दौरान विवेक अग्निहोत्री ने हाल ही में शाहरुख खान की फिल्म जवान को लेकर बात की है. उन्होंने कहा कि मुझे लगता है फिल्म बहुत सुपरफिशियल है. वह इससे अच्छा कर सकता था. इस बीच उनसे फिर पूछा गया कि वो पठान और जवान के बारे में बात कर रहे हैं, तो उन्होंने कहा कि हां जो भी आई हैं उनकी फिल्में. जो मैंने देखें हैं, वो मुझे बहुत सुपरफिशियल लगे. एक्शन के तौर पर तो ठीक है, लेकिन उन्हें फिल्म निर्माण के हिसाब से पेश करना और ये कि यह शो बिजनेस का एंड है, मैं इससे सहमत नहीं हूं. तब मुझे लगता है कि ये एक साइको फ्रेंजी है. मुझे उससे एक प्रॉब्लम है.
ये भी पढ़ें-द वैक्सीन वॉर निर्देशक विवेक अग्निहोत्री ने दर्शकों को दिया तड़गा ऑफर, टिकट पर मिलेगी ये छूट, जानें डिटेल्स
पुराने वीडियो पर भी विवेक ने दी सफाई
फिल्म मेकर ने आगे आगे शाहरुख खान के एक पुराने वीडियो के बारे में बात की है, जहां वह एक्टर सलाम के साथ सभी का अभिवादन कर रहे हैं न कि नमस्ते के साथ. उन्होंने कहा कि वीडियो वाकई में एडिट किया गया है और आगे दावा किया शाहरुख खान की सोशल मीडिया एजेंसी द्वारा बनाए गए ट्रोल और बॉट्स ने विवेक अग्निहोत्री पर हमला किया था. इस पर विवेक ने कहा कि मैं लेकिन हमेशा उनकी तारीफ करता हूं.
शाहरुख खान की जवान पठान ने की 1000 करोड़ से ऊपर की कमाई
बता दें कि शाहरुख खान ने फिल्म पठान से चार साल बाद बॉक्स ऑफिस पर वापसी की है. उन्होंने पठान जवान से पहले आखिरी बार फिल्म जीरो में काम किया था, जो कि बुरी तरह से फ्लॉप रही थी. वहीं, साल 2023 की शाहरुख खान की फिल्म पठान और जवान दोनों ही बॉक्स ऑफिस पर जबरदस्त हिट रही हैं. दोनों ही फिल्मों ने वैश्विक स्तर पर 1000 करोड़ से भी ज्यादा का कलेक्शन कर लिया है.
ये भी पढ़ें- Alia Bhatt को अपनी फैमिली मानते हैं Vivek Agnihotri, एक्ट्रेस की तारीफ में कही ये बात
शाहरुख खान की डंकी रिलीज को तैयार
वहीं, शाहरुख खान इन दिनों फिल्मों के बाद दिसंबर के महीने में राजकुमारी हिरानी के साथ फिल्म डंकी लेकर आ रहे हैं. इस फिल्म में पहली बार उनके साथ तापसी पन्नू नजर आएंगी. फिल्म 22 दिसंबर को सिनेमाघरों में रिलीज होगी. वहीं, उसी दिन साउथ एक्टर प्रभास की फिल्म सालार भी रिलीज होने वाली है.
द वैक्सीन वॉर ने कर ली इतनी कमाई
बात की जाए विवेक अग्निहोत्री की फिल्म द वैक्सीन वॉर को लेकर तो यह 28 सितंबर को सिनेमाघरों में फुकरे 3 के साथ रिलीज हुई थी. फिल्म ने अभी तक 3 करोड़ से भी ज्यादा की कमाई कर ली है. इसके साथ ही फिल्म में पल्लवी जोशी, नाना पाटेकर, अनुपम खेर, राइमा सेन जैसे बेहतरीन कलाकारों ने अभिनय किया है. वहीं, यह फिल्म कोरोना काल के द्वारा भारतीय साइंटिस्ट की मेहनत और वैक्सीन को लेकर फिल्म है. फिल्म को लोगों का अच्छा रिस्पॉन्स भी मिला है.
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.
- Log in to post comments
Vivek Agnihotri को Shah Rukh Khan की Jawan नहीं लगी कुछ खास, फिल्म को लेकर कही ये बात