डीएनए हिंदी: सोशल मीडिया पर टीम इंडिया के पूर्व कप्तान विराट कोहली (Virat Kohli) से जुड़ा एक वीडियो खूब वायरल हो रहा है. इस वीडियो को लेकर क्रिकेटर और बॉलीवुड एक्ट्रेस अनुष्का शर्मा (Anushka Sharma) सहित कई लोगों ने नाराजगी जाहिर की है. दोनों ने अपने-अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर वीडियो को शेयर कर सेलिब्रिटीज की प्राइवेसी और पर्सनल स्पेस को लेकर कई तरह के सवाल भी खड़े किए हैं. कपल से अलग अब ऐसा ही एक सवाल एक्ट्रेस उर्वशी रौतेला (Urvashi Rautela) ने भी लोगों से पूछा है.
क्या है पूरा मामला?
टी-20 वर्ल्ड कप के चलते इंडियन क्रिकेट टीम इस समय ऑस्ट्रेलिया में मौजदू है. इस बीच किसी अनजान शख्स ने बिना परमिशन विराट कोहली के होटल रूम में घुसकर वहां का एक वीडियो बनाया और फिर इसे सोशल मीडिया पर अपलोड कर दिया. अब किसी की इस तरह की हरकत पर गुस्सा आना लाजमी है. यही कारण है कि कपल ने अपने-अपने सोशल मीडिया अकाउंट के जरिए इस घटना को अंजाम देने वाले शख्स को जमकर खरी खोटी सुनाई है.
यह भी पढ़ें- Urfi Javed ने पहनी ट्रांसपैरेंट Bikini, Photo Shoot के दौरान हाथ से छुपाने पड़े प्राइवेट पार्ट
इधर, विराट-अनुष्का के बाद अब बॉलीवुड एक्ट्रेस उर्वशी रौतेला ने भी इस तरह की हरकत को शर्मनाक बताया. उर्शवी ने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर कोहली से जुड़ी इस पोस्ट को शेयर कर लिखा, 'ये बहुत खराब और बेशर्मी वाली हरकत है. जरा सोचिए अगर ये चीज किसी लड़की के साथ हुई होती तो?'
Anushka Sharma ने भी लगाई क्लास
मामले को लेकर क्रिकेटर की पत्नी और एक्ट्रेस का गुस्सा भी सातवें आसमान पर है. अनुष्का शर्मा ने विराट के साथ हुई इस हरकत पर जमकर गुस्सा निकाला है. मामले को लेकर एक्ट्रेस ने कहा, 'इससे पहले भी हमने कई बार ऐसी घटनाओं का सामना किया है जब फैंस ने किसी तरह का कोई कंपेशन और ग्रेस शो नहीं किया लेकिन ये चीज सबसे ज्यादा वाहियात है. इसे बर्दाश्त नहीं किया जा सकता है. जो कोई भी इसे देखकर ये सोचता है कि सेलिब्रिटी हो तो डील करना ही पड़ेगा, तो आपको बता दूं कि आप भी समस्या का हिस्सा हैं.'
यह भी पढ़ें- Sajid Khan ने स्कर्ट उठाकर... अब Saloni Chopra ने फिल्ममेकर की करतूतों पर किया खुलासा
अनुष्का ने आगे लिखा, 'खुद पर थोड़ा सेल्फ कंट्रोल भी होना चाहिए. जब आपके बेडरूम में ऐसा हो सकता है तो सीमा कहां बची?'
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.
- Log in to post comments
Virat Kohli के रूम का वीडियो लीक होने पर Urvashi Rautela ने उठाया बड़ा सवाल, बोलीं- अगर लड़की के साथ...