विराट कोहली (Virat Kohli) और अनुष्का शर्मा (Anushka Sharma) दूसरी बार पेरेंट्स बन गए हैं. उनकी बेटी वामिका को भाई मिल गया है. विरुष्का ने लंबे समय तक प्रेग्नेंसी पर चुप्पी साधे रखी लेकिन कई तस्वीरों के जरिए कयासों का दौर जारी रहा. वहीं, अब बेटे के जन्म (Anushka Virat Son) के 5 दिन बाद इस कपल ने फाइनली अनाउंसमेंट कर दी है. विराट अनुष्का ने सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर करते हुए अपने बेटे के जन्म की खुशखबरी तो दी ही है लेकिन इसके साथ ही नन्हे मेहमान के नाम पर भी खुलासा कर दिया है. इसके बाद बॉलीवुड के कई स्टार्स नन्हे मेहमान को विशेज भेज रहे हैं.
विराट कोहली और अनुष्का शर्मा दोनों ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर पोस्ट शेयर किया है. इस पोस्ट में लिखा है कि 'बहुत सारी समृद्धि, खुशी और प्यार भरे दिल के साथ हम आपको बताना चाहते हैं कि 15 फरवरी को हमारे घर बेटा और वामिका का छोटा भाई, Akaay/अकाय आया है. इस खुशी के मौके पर हम आपका आशीर्वाद और शुभकामनाएं चाहिए. आपसे निवेदन है कि हमारी प्राइवेसी का भी सम्मान करें. प्यार और आभार विराट और अनुष्का'. यहां देखें वायरल हो रहा अनुष्का-विराट का पोस्ट-
ये भी पढ़ें- दिमाग हिला देंगी बॉलीवुड की 5 सबसे मंहगी शादियां, Virat और Anushka ने खर्च किया सबसे ज्यादा पैसा
इस पोस्ट पर मिल रहे कमेंट्स को देखें तो फैंस के साथ-साथ कई सेलेब्रिटीज ने विशेज भेजी हैं. रणवीर सिंह ने कमेंट करते हुए नजर उतारी है. आलिया भट्ट ने लिखा- 'कितनी प्यारी बात है. बधाई हो'. काजल अग्रवाल ने लिखा- 'बहुत बड़ी बधाई'. इसके अलावा दीया मिर्जा ने लिखा- 'बधाई हो, आप लोगों को हमारा सारा प्यार और बधाइयां'. बता दें कि विराट कोहली (Virat Kohli) और अनुष्का शर्मा (Anushka Sharma) के बेटा अकाय (Akaay) लंदन में पैदा हुआ है.
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इं
- Log in to post comments

Virat Kohli Anushka Sharma blessed with baby boy
Virat Anushka की खुशखबरी से गदगद हुआ बॉलीवुड, नन्हे मेहमान Akaay को इन सेलेब्स ने भेजी विशेज