डीएनए हिंदी: दिग्गज अभिनेता विक्रम गोखले (Vikram Gokhale) ने 77 साल की उम्र में दुनिया को अलविदा कह दिया. 26 नवंबर की दोपहर को एक्टर ने पुणे के एक अस्पताल में आखिरी सांस ली. इस खबर के सामने आने के बाद से ही बॉलीवुड की गलियों में शोक की लहर दौड़ पड़ी. एक्टर के फैंस से लेकर तमाम बड़े सितारे उन्हें नम आंखों से श्रद्धांजलि दे रहे हैं.
बॉलीवुड एक्टर अक्षय कुमार (Akshay Kumar), अनुपम खेर (Anupam Kher), रवीना टंडन (Raveena Tandon) से लेकर अशोक पंडित (Ashoke Pandit) जैसे तमाम बड़े सितारों ने सोशल मीडिया पर ट्वीट कर शोक जताया है. फिल्म 'भूल भुलैया' में अपने गुरू का किरदार निभाने वाले विक्रम गोखले को याद करते हुए अक्षय कुमार ने लिखा, 'विक्रम गोखले जी के निधन के बारे में सुनकर दुख हो रहा है. मैंने उनके साथ भूल भुलैया और मिशन मंगल जैसी फिल्मों में काम किया है. अभी उनसे और बहुत कुछ सीखना था. ओम शांति.'
Very sad to know of the demise of Vikram Gokhale ji. Worked with him in films like Bhool Bhulaiyaa, Mission Mangal, had so much to learn from him. Om Shanti 🙏 pic.twitter.com/WuA00a2bpO
— Akshay Kumar (@akshaykumar) November 26, 2022
यह भी पढ़ें- Jaya Bachchan ने इस वजह से बनाई थी फिल्मों से दूरी! एक्ट्रेस ने खोले दिल के राज
ॐ शांति 🙏🏻 https://t.co/mLJzRqC3wT
— Raveena Tandon (@TandonRaveena) November 26, 2022
विक्रम गोखले ! #VikramGokhale 💔💔💔
— Anupam Kher (@AnupamPKher) November 26, 2022
वहीं, अशोक पंडित ने लिखा, 'मराठी रंगमंच, टीवी और सिनेमा के बादशाह आदरणीय विक्रम गोखले जी हमारे बीच में नहीं रहे. इंडस्ट्री के लिए यह बहुत बड़ा नुकसान है. उनके परिवार को हमारी तरफ से श्रद्धांजलि अर्पित करता हूं. ओम शांति.'
मराठी रंगमंच , टीवी और सिनेमा के बादशाह आदरणीय #VikramGokhale जी हमारे बीच में नहीं रहे !
— Ashoke Pandit (@ashokepandit) November 26, 2022
इंडस्ट्री के लिए यह बहुत बड़ा नुक़सान है !
उनके परिवार को हमारी तरफ़ से श्रद्धांजलि अर्पित करता हूँ !
ओम शांति ! 🙏🏼 pic.twitter.com/glr8HxEkcT
इन सब के अलावा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) ने भी अभिनेता को श्रद्धांजलि देते हुए ट्वीट किया है. पीएम मोदी ने ट्वीट कर लिखा, 'विक्रम गोखले जी एक रचनात्मक और बहुमुखी अभिनेता थे. अपने लंबे अभिनय करियर में उन्हें कई दिलचस्प भूमिकाओं के लिए याद किया जाएगा. उनके निधन से दुखी हूं. उनके परिवार, दोस्तों और प्रशंसकों के प्रति संवेदनाएं. ओम शांति.'
Vikram Gokhale Ji was a creative and versatile actor. He will be remembered for many interesting roles in his long acting career. Saddened by his demise. Condolences to his family, friends and admirers. Om Shanti.
— Narendra Modi (@narendramodi) November 26, 2022
बता दें कि विक्रम गोखले पिछले 15 दीनों से पुणे स्थित दीनानाथ मंगेशकर हॉस्पिटल में भर्ती थे. इस बीच बीते 2 दिन पहले उनकी हालत गंभीर होने की खबरें सामने आईं और आखिरकार आज दोपहर उन्होंने अस्पताल में अंतिम सांस ली.
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.
- Log in to post comments
Vikram Gokhale के निधन से सदमे में बॉलीवुड, PM Modi ने भी दी श्रद्धांजलि