डीएनए हिंदी: बॉलीवुड एक्टर विजय वर्मा(Vijay varma) और तमन्ना भाटिया(Tamannaah Bhatia) अपने रिलेशनशिप का ऐलान करने के बाद से अक्सर ही चर्चा में बने रहते हैं. कपल को ज्यादातर इवेंट्स और डेट के लिए साथ देखा जाता है. वहीं, हाल ही में कपल मालदीव से छुट्टियां मनाकर वापस लौटे हैं. इस दौरान का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. हालांकि इस बीच विजय से एक पैपराजी ने छुट्टियों को लेकर अलग अंदाज में सवाल किया है, जिस पर विजय भड़क गए हैं. आइये जानते हैं इस बारे में.
दरअसल, सोशल मीडिया पर एक वीडियो में विजय वर्मा वेकेशन मना कर मुंबई वापस लौटे हैं. इस दौरान उन्हें मुंबई एयरपोर्ट पर देखा गया है. विजय ने कैजुअल आउटफिट में नजर आ रहे है. उन्होंने व्हाइट शर्ट और लाइट ब्लू जींस पहना हुआ है. इसी के साथ तमन्ना भाटिया ऑल ब्राउन आउटफिट में दिख रही हैं. इसके साथ ही उन्होंने सनग्लासेस लगाए हुए हैं.
ये भी पढ़ें- Vijay Varma से पहले Tamanna Bhatiya इस लड़के के प्यार में थीं पागल, सुनाई फर्स्ट टच की कहानी
पैपराजी के सवाल पर भड़के विजय
एयरपोर्ट से बाहर आते हुए पैपराजी ने इस दौरान विजय से पूछा भाई कैसी रही ट्रीप. इसपर विजय ने कहा अच्छी थी. उसके बाद वापस से पैपराजी ने विजय से कहा मालदीव के समंदर के मजे लेकर आए हो. पैपराजी के इस सवाल पर विजय खासा नाराज हो गए. उन्होंने फोटोग्राफर को वॉर्निंग देते हुए कहा कि आप ऐसे सवाल नहीं कर सकते हैं. इसके बाद विजय अपनी कार की ओर बढ़ जाते हैं. एक्टर का यह वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.
ये भी पढ़ें- Vijay Varma ने आखिरकार Tamannaah के साथ डेटिंग की अफवाहों पर किया रिएक्ट, अपने 'डेट' के साथ पोस्ट की फोटो
तमन्ना ने शेयर की इंस्टाग्राम पर तस्वीरें
वहीं, तमन्ना ने भी अपने इंस्टाग्राम पर वेकेशन की कुछ तस्वीरें शेयर की थीं. इस दौरान एक्ट्रेस अपने हर लुक में बेहद हॉट नजर आ रही हैं. उन्होंने इंस्टाग्राम पर अलग अलग अंदाज में कई तस्वीरें शेयर की हैं. इस दौरान वह अपनी मालदीव की छुट्टियां एंजॉय करते हुए नजर आ रही हैं.
इन फिल्मों में नजर आए दोनों कलाकार
वहीं, आपको बता दें कि लस्ट स्टोरीज 2 के रिलीज से पहले तमन्ना और विजय ने अपने रिलेशनशिप को कंफर्म किया था. कपल ने मीडिया के सामने इस बात की पुष्टि की थी कि दोनों एक दूसरे को डेट कर रहे हैं. वहीं, काम को लेकर बात की जाए तो विजय हाल ही में कालकूट वेब सीरीज में नजर आए हैं. इसके साथ ही तमन्ना रजनीकांत की फिल्म जेलर में दिखाई दी थीं.
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.
- Log in to post comments
मालदीव से छुट्टियां मनाकर लौटे विजय वर्मा से पैपराजी ने पूछा ऐसा सवाल, बात सुन भड़के एक्टर ने दे डाली वॉर्निंग