बॉलीवुड एक्ट्रेस विद्या बालन (Vidya Balan) अपने फैंस से सोशल मीडिया पर जुड़ी रहती हैं. बीते महीने इंस्टाग्राम (Vidya Balan Instagram) पर उनके साथ बड़ा कांड हो गया था. एक्ट्रेस के नाम से फेक अकाउंट (Vidya Balan fake instagram account) चलाया जा रहा था जिसके बारे में विद्या ने खुद बताया था. उन्होंने से अपील की थी कि लोग इस अकाउंट को ब्लॉक और रिपोर्ट करें. वहीं अब एक्ट्रेस ने खार पुलिस स्टेशन में शिकायत दर्ज करवाई है. 

विद्या बालन ने बीते महीने बताया था कि उनके नाम से एक यूजर फेक इंस्टाग्राम अकाउंट चला रहा है. इसकी जानकारी एक्ट्रेस ने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर दी था. उन्होंने कहा था कि एक अज्ञात व्यक्ति इंडस्ट्री में काम का अवसर दिलाने के झूठे वादे के साथ लोगों से संपर्क कर रहा है और इसी बहाने वो लोगों से पैसे मांग रहा है. 

ANI ने मुंबई पुलिस के हवाले से विद्या बालन से जुड़ा एक ट्वीट शेयर किया. इस ट्वीट में लिखा 'बॉलीवुड अभिनेत्री विद्या बालन ने उनके नाम पर फर्जी इंस्टाग्राम अकाउंट बनाने और लोगों से पैसे मांगने के आरोप में एक अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई है. एक अज्ञात व्यक्ति ने हूबहू इंस्टाग्राम आईडी बनाकर लोगों से नौकरी दिलाने का आश्वासन देकर पैसे मांगे. खार पुलिस ने आईटी की धारा 66 (सी) के तहत एफआईआर दर्ज की है.'


ये भी पढ़ें: Vidya Balan के नाम से बनाया फेक इंस्टाग्राम अकाउंट, एक्ट्रेस ने खुद लोगों से की ये अपील, जानें पूरा मामला


इससे पहले जनवरी में विद्या बालन ने बताया था कि उनके नाम से एक यूजर फेक इंस्टाग्राम अकाउंट चला रहा है. इसकी जानकारी एक्ट्रेस ने अपने इंस्टाग्राम पर दी है. उन्होंने पोस्ट में लिखा 'पहले फोन नंबर और अब कोई मेरे नाम का अकाउंट चला रहा है. इस अकाउंट से वो लोगों के पास मेरा नाम लेकर कॉन्टैक्ट कर रहा है. मेरी टीम और मैंने निश्चित रूप से इसकी सूचना दी है, लेकिन आप इसकी रिपोर्ट भी कर सकते हैं, इससे बहुत मदद मिलेगी.'

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर.

Url Title
vidya balan fake instagram account using her name actress filed complaint against fraudster job offer scam
Short Title
Vidya Balan फेक इंस्टाग्राम अकाउंट से हुईं परेशान
Article Type
Language
Hindi
Created by
Updated by
Published by
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
Vidya Balan विद्या बालन
Caption

Vidya Balan विद्या बालन

Date updated
Date published
Home Title

Vidya Balan फेक इंस्टाग्राम अकाउंट से हुईं परेशान, दर्ज कराई FIR 

Word Count
408
Author Type
Author