विक्की कौशल की मोस्ट अवेटेड फिल्म छावा (Chhaava) इसी साल फरवरी में दस्तक देने को तैयार है. मेकर्स ने हाल ही में इसका धमाकेदार ट्रेलर (Chhaava Trailer out) रिलीज किया जिसे लोगों ने काफी पसंद किया. सोशल मीडिया पर इस फिल्म को लेकर चर्चा काफी तेज हो गई है. एक तरफ जहां ये ट्रेलर फैंस को काफी पसंद आया है वहीं दूसरी तरफ ये विवाद में फंस गई है. ट्रेलर के एक डांस सीन को लेकर बवाल मचा है. जानते हैं आखिर मामला क्या है.

फिल्म छावा में विक्की कौशल महान छत्रपति शिवाजी महाराज के पुत्र संभाजी महाराज के किरदार में नजर आएंगे. ट्रेलर में उनके पावरफुल रोल की झलक मिल गई. इसी बीच महाराष्ट्र के मंत्री उदय सामंत ने कहा है कि फिल्म की रिलीज से उसे पहले विशेषज्ञों को दिखानी चाहिए. उन्होंने एक्स पर एक पोस्ट शेयर किया जिसमें उन्होंने कहा कि फिल्म के निर्माता और निर्देशकों को इस संबंध में तत्काल कार्रवाई करनी चाहिए और आपत्तिजनक चीजों को हटाना चाहिए. 

उन्होंने लिखा 'यह खुशी की बात है कि धर्म और स्वतंत्रता के रक्षक छत्रपति संभाजी महाराज के जीवन पर आधारित एक हिंदी फिल्म बनाई जा रही है. दुनिया को छत्रपति का इतिहास समझाने के लिए ऐसे प्रयास आवश्यक हैं. हालांकि, कई लोगों ने अपनी राय व्यक्त की है कि इस फिल्म में कुछ आपत्तिजनक दृश्य हैं. फिल्म को विशेषज्ञों और जानकार लोगों को दिखाए बिना रिलीज नहीं किया जाना चाहिए. महाराज के सम्मान को ठेस पहुंचाने वाली कोई भी बात बर्दाश्त नहीं की जाएगी.'

ये भी पढ़ें: 'हम शोर नहीं करते, सीधा शिकार करते हैं', मुगलों की नाक में दम करेगा Chhaava, यहां देखें धमाकेदार झलक

फिल्म में हैं ये स्टारकास्ट
छावा में विक्की कौशल और रश्मिका मंदाना के अलावा अक्षय खन्ना, आशुतोष राणा, दिव्या दत्ता लीड रोल में हैं. ये लक्ष्मण उटेकर द्वारा निर्देशितऔर मैडॉक फिल्म्स के तहत दिनेश विजान द्वारा निर्मित है.

ये भी पढ़ें: Chhaava का ये खूंखार विलेन कौन, आपने पहचाना क्या? 

कब रिलीज होगी फिल्म
छावा फिल्म पहले दिसंबर 2024 को रिलीज होने वाली थी पर इसे टाल दिया गया था. अब ये फिल्म 14 फरवरी 2025 को दुनियाभर के सिनेमाघरों में दस्तक देगी. पिछले साल मेकर्स ने इसका टीजर रिलीज किया था जो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हुआ था.

ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगलफेसबुकxइंस्टाग्रामयूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.

Url Title
Vicky Kaushal film Chhaava controversy Maharashtra minister says Chhatrapati Sambhaji Maharaj life film should be shown to experts first
Short Title
Vicky Kaushal की Chhava को लेकर मच गया बवाल
Article Type
Language
Hindi
Created by
Updated by
Published by
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
Vicky Kaushal Chhaava विक्की कौशल छावा
Caption

Vicky Kaushal Chhaava विक्की कौशल छावा

Date updated
Date published
Home Title

Vicky Kaushal की Chhaava को लेकर मच गया बवाल, इस वजह से हो रहा विरोध

Word Count
400
Author Type
Author