पंजाबी सिंगर दिलजीत दोसांझ (Diljit Dosanjh) इन दिनों देश भर में अपना टूर कर रहे हैं और दिल लुमिनाटी कॉन्सर्ट के जरिए फैंस को एंटरटेन कर रहे हैं. वहीं, दिलजीत के बाद करण औजला (Karan Aujla) भी इंडिया टूर पर निकल पड़े है. उनके टूर का नाम इंडिया एरिना टूर, इट वाज ऑल ए ड्रीम है. दिल्ली में कॉन्सर्ट के बाद उन्होंने शनिवार को मुंबई में परफॉर्म किया और इस दौरान उनके कॉन्सर्ट में बॉलीवुड एक्टर विक्की कौशल (Vicky Kaushal) भी पहुंचे.
दरअसल, करण औजला जिस दौरान स्टेज पर परफॉर्म कर रहे थे, तभी वहां पर विक्की कौशल ने एंट्री ली. इस दौरान विक्की कौशल ने स्टेज पर खूब रंग जमाया. उन्होंने करण औजला के गाने 'चुन्नी मेरी रंग दे' पर भांगड़ा किया और उन्होंने अपनी फिल्म बैड न्यूज के गाने तौबा तौबा पर भी जमकर डांस किया. विक्की कौशल की एनर्जी देख फैंस के बीच भी काफी एक्साइटमेंट दिखी.
यह भी पढ़ें- कैसे बनी कटरीना-विक्की कौशल की जोड़ी, अनोखी है लव स्टोरी
फैंस ने लिया कटरीना का नाम, तो शर्माए विक्की कौशल
वहीं, इस दौरान जब विक्की कौशल करण औजला के साथ स्टेज पर थे और फैंस के साथ बात कर रहे थे. तभी उनके फैंस ने कटरीना का नाम चिल्लाना शुरू कर दिया. इस दौरान कटरीना का नाम सुन विक्की कौशल शर्माने लगे.
यह भी पढ़ें- Vicky Kaushal ने धरा भगवान परशुराम का अवतार, Mahavatar से सामने आया पहला धांसू लुक
विक्की कौशल की फैंस ने की तारीफ
विक्की कौशल के इन वीडियो के वायरल होने के बाद फैंस कमेंट्स करते हुए नजर आ रहे हैं. एक यूजर ने लिखा- विक्की के शानदार मूव्स. वह इतना अच्छा डांस कर सकता है.. वैसे भांगड़ा पंजाबियों के डीएनए में है. दूसरे यूजर ने लिखा- विक्की ऑन फायर. तीसरे ने लिखा-विक्की कौशल आप फिल्म इंडस्ट्री में हुई सबसे अच्छी चीज हैं.
21 दिसंबर को था टूर का आखिरी दिन
बता दें कि करण औजला का ड्रीम टूर 7 दिसंबर से चंडीगढ़ से शुरू हुआ है. इसके बाद 13 दिसंबर को बेंगलुरु, 15 दिसंबर को दिल्ली एनसीआर. इस टूर का आखिरी दिन 21 दिसंबर को था, जो कि मुंबई में हुआ था.
ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से
- Log in to post comments
Karan Aujla के कॉन्सर्ट में Vicky Kaushal ने जमाया रंग, फैंस ने लिया Katrina का नाम