सिनेमाघरों में बड़ी फिल्मों का क्लैश होना कोई बड़ी बात नहीं है. इसी महीने दिवाली पर भूल भुलैया 3 (Bhool Bhulaiyaa 3) और सिंघम अगेन (Singham Again) के बीच बॉक्स ऑफिस पर मुकाबला हुआ था. ऐसे में अगले महीने यानी दिसंबर में दो और धांसू फिल्मों का महाक्लैश होने जा रहा था. वो कोई और नहीं बल्कि पुष्पा 2 (Allu Arjun Pushpa 2) और विक्की कौशल की छावा (Vicky Kaushal Chhaava) है. हालांकि अब खबरें हैं कि छावा की रिलीज डेट को मेकर्स ने टाल दिया है.
विक्की कौशल की फिल्म छावा, जो अल्लू अर्जुन की पुष्पा 2: द रूल से क्लैश होने वाली थी, उसे अब टाल दिया गया है. रिपोर्ट्स के मुताबिक छावा अब 14 फरवरी, 2025 को रिलीज होगी. इससे अल्लू अर्जुन की पुष्पा 2: द रूल के लिए पूरे भारत में सोलो रिलीज का रास्ता साफ हो गया है. ट्रेड एनालिस्ट तरण आदर्श ने इस बारे में शेयर किया है.
VICKY KAUSHAL - RASHMIKA - AKSHAYE KHANNA: 'CHHAAVA' NEW RELEASE DATE ANNOUNCEMENT... #Chhaava is now set for a theatrical release on 14 Feb 2025... The release date holds special significance since it coincides with Chhatrapati Shivaji Maharaj Jayanti on 19 Feb 2025.
— taran adarsh (@taran_adarsh) November 27, 2024
Produced… pic.twitter.com/kDMrY7RDqN
तरण ने पोस्ट में लिखा था 'छावा अब 14 फरवरी 2025 को सिनेमाघरों में रिलीज के लिए तैयार है. रिलीज की तारीख खास मायने रखती है क्योंकि ये 19 फरवरी 2025 को छत्रपति शिवाजी महाराज जयंती के साथ मेल खाती है.'
ये भी पढ़ें: Chhaava ही नहीं, Vicky Kaushal की ये 6 फिल्में हैं रियल स्टोरी से इंस्पायर
लक्ष्मण उतेरकर के निर्देशन में बनी ये फिल्म इसी साल 6 दिसंबर को रिलीज होनी थी. इसमें विक्की कौशल महान छत्रपति शिवाजी महाराज के पुत्र संभाजी महाराज के किरदार में नजर आएंगे. टीजर में इसकी झलक भी मिल गई थी. इस पीरियड ड्रामा में विक्की के साथ पहली बार रश्मिका मंदाना लीड रोल में नजर आएंगी. वहीं अक्षय खन्ना फिल्म में विलेन यानी मुगल शासक औरंगजेब का किरदार अदा करते हुए दिखेंगे.
ये भी पढ़ें: हो जाएं तैयार, भारत में इस दिन से शुरू होगी Pushpa 2 की एडवांस बुकिंग, नोट कर लें डेट
वहीं पुष्पा 2 में अल्लू अर्जुन और रश्मिका मंदाना नजर आएंगे. फिल्म की एडवांस बुकिंग विदेशों में शुरू हो गई थी और जल्द ही भारत में भी शुरू हो जाएगी. इस फिल्म को लेकर दुनियाभर में काफी बज है और ये साल की मोस्ट अवेटेड फिल्म है.
ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.
- Log in to post comments
Pushpa 2 से नहीं होगी Chhaava की टक्कर, मेकर्स ने खिसका दी रिलीज डेट, जानें अब कब देगी दस्तक